टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच इस खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में उनके जाने की उम्मीदों को धक्का लगा है। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद चारो तरफ जश्न का माहौल था, वहीं पाकिस्तान में दुख। पाकिस्तान को पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहीद अफरीदी भी इस बात के काफी निराश थे। शाहीद अफरीदी का एक वीडियो टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ वायरल हो रहा है।
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद निराश थे अफरीदी
टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी ने मंगलवार, 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे, मैच खत्म हो जाने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 120 रन का लक्ष्य पाने में विफल रही। पाकिस्तान की टीम 14 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर जीत की ओर कदम बढ़ा रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह की डेथ-बॉलिंग मास्टरक्लास और भारत के अन्य तेज गेंदबाजों की बदौलत पाकिस्तानी टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई।
युवराज और अफरीदी की बातचीत
मंगलवार को अफरीदी की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें युवराज उन्हें सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी टीम के ऐसी हार पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। अफरीदी ने इसके बाद युवराज सिंह के साथ अपनी बातचीत में कहा वह जानते थे कि इस पिच पर यह स्कोर काफी बड़ा है। दरअसल युवराज ने अफरीदी से पहले कहा कि लाला, तुम उदास क्यों हो? क्या हुआ? इस पर अफरीदी ने जवाब दिया कि मेरा दुखी होना सही है या गलत? क्या यह ऐसा मैच था जिसे पाकिस्तान को हार जाना चाहिए था? जब हम 40 रन बनाने के लिए बचे थे, तो युवराज ने मुझसे कहा लाला, बधाई हो! मैं जा रहा हूँ, बाकी का खेल नहीं देखूँगा। मैंने उनसे कहा युवी, 40 रन बहुत हैं इस पिच पर। इतनी जल्दी मुबारकबाद न दे मुझे।
युवराज सिंह ने इसके बाद अफरीदी के कहा कि मैंने तुमसे कहा था कि पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन मुझे अभी भी भरोसा था कि हम (भारत) वहां से जीत सकते हैं। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा दोस्ताना रिश्ता कायम रहना चाहिए। इन दोनों का यह वीडियो भारत और पाकिस्तान दोनों जगह जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान इस वक्त अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें
शाहीन अफरीदी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
T20 वर्ल्ड कप में रचा जाएगा इतिहास, क्रिकेट में पहली बार होगी इन दो टीमों की टक्कर