Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IML 2025: युवराज की वेस्टइंडीज के प्लेयर से हुई तगड़ी बहस, दोनों लड़ने पर हुए आमादा; देखें VIDEO

IML 2025: युवराज की वेस्टइंडीज के प्लेयर से हुई तगड़ी बहस, दोनों लड़ने पर हुए आमादा; देखें VIDEO

IML 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इंडिया मास्टर्स के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 17, 2025 7:06 IST, Updated : Mar 17, 2025 7:06 IST
युवराज सिंह और टीनो वेस्ट आपस में बहस करते हुए
Image Source : SCREEN GRAB OF X युवराज सिंह और टीनो वेस्ट आपस में बहस करते हुए

Yuvraj Singh Tino Best: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स की टीम ने ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीत लिया। पहली बार इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन हुआ था और पहली ही बार में इंडिया मास्टर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू, सचिन तेंदुलकर और विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की। लेकिन मैच में युवराज सिंह की वेस्टइंडीज मास्टर्स के टीनो वेस्ट से तगड़ी बहस हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

लड़ाई होते-होते बची

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी और 13वें ओवर में उसके लिए अंबाती रायडू और युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी युवराज की टीनो वेस्ट से बहस हुई। दोनों खिलाड़ी आपस में चिल्ला-चिल्ला कर कुछ कह रहे थे। बीच में रायडू अपने साथ युवराज को ले जाने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन टीनो वेस्ट मानते नहीं हैं और लगातार युवी को गुस्से में हाथ से कुछ कहने का इशारा करते हैं। इसी बीच अंपायर और बाकी प्लेयर्स बीच बचाव करते हैं। वीडियो देख माहौल इतना तनाव भरा लगता है कि दोनों प्लेयर्स के बीच बस हाथापाई होनी ही बाकी रह गई थी। लेकिन शुक्र है कि ऐसा हुआ नहीं। 

अंबाती रायडू ने लगाया अर्धशतक

मैच में इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 50 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 25 रनों का योगदान दिया। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की थी और इंडिया मास्टर्स के जीत की नींव रख दी थी। बाद में युवराज सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी ने कुछ करारे स्ट्रोक लगाए और टीम को जीत दिला दी। इससे पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए विनय कुमार ने तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं शाहबाज नदीम दो विकेट चटकाने में सफल हो पाए। 

यह भी पढ़ें: 

घरेलू क्रिकेट की फॉर्म को बरकरार रखना चाहता ये खिलाड़ी, दिल्ली को दिलाना चाहता है ट्रॉफी

KKR को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement