Highlights
- युवराज सिंह और हेजल कीच ने 30 नवंबर 2016 को की थी शादी
- 25 जनवरी 2022 को माता-पिता बने थे युवराज और हेजल
- युवराज ने बताया क्यों रखा अपने बेटे का यूनिक नाम
भारत के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग नाम से मशहूर युवराज सिंह और विदेशी मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने करीब पांच महीने के बाद अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है। इतना ही नहीं इस फेमस कपल ने इसी साल जनवरी में जन्मे अपने बेटे की पहली झलक भी दिखाई है। भारतीय दिग्गज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फादर्स डे के खास मौके पर स्पेशल पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपने बेटे का नाम शेयर किया है।
युवराज सिंह ने ट्विटर पर अपनी और पत्नी हेजल कीच के साथ अपने बेटे की तस्वीर शेयर की। उन्होंन साथ ही कैप्शन में अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए लिखा कि,'ओरियन कीच सिंह (Orion Keech Singh) आपका इस दुनिया में स्वागत है। मम्मी और पापा अपने पुत्तर को बहुत प्यार करते हैं। आपकी आंखें हर हंसी के साथ चमक उठती हैं, ठीक वैसे ही जैसे आपका नाम अन्य तारों के साथ चमकता है। हैप्पी फादर्स डे।'
क्या होता है ओरियन (Orion) का अर्थ?
ओरियन (Orion) तारामंडल के एक तारे को कहा जाता है। युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'माता-पिता के लिए उनका बच्चा ही अपना तारा होता है। जब हेजल गर्भवती थी और अस्पताल में सोती थी, तो मैं कुछ एपिसोड देख रहा था, जहां मेरे दिमाग में ये नाम आया और हेजल ने भी इसे पसंद किया।' साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम में पत्नी हेजल कीच का उपनाम जोड़ने पर कहा, मैं चाहता था कि हेजल का आखिरी नाम बच्चे के नाम पर आए, इसलिए अपने बच्चे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा है।'
सचिन से रोहित तक इन क्रिकेटर्स ने Fathers Day पर किए खास पोस्ट, सारा तेंदुलकर की Photo हुई ट्रेंड
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने 30 नवंबर 2016 को सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड फेम हेजल कीच के साथ सात फेरे लिए थे। इसके बाद इसी साल 25 जनवरी को दोनों माता-पिता बने थे। युवराज ने 2019 में अपने करीब दो दशक के क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया था। उन्होंने भारत के लिए 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट मैच खेले। उनके नाम वनडे में 8701 रन और 111 विकेट दर्ज हैं। वहीं युवी ने टी20 इंटरनेशनल में 1177 रन बनाने के साथ 28 विकेट झटके। टेस्ट में भी युवी के बल्ले से 1900 रन निकले और उन्होंने 9 विकेट लिए।