Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Yuvraj Singh: दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से लेकर कैंसर से लड़ने तक की जंग, यूं ही नहीं हर कोई युवराज बन जाता

Yuvraj Singh: दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से लेकर कैंसर से लड़ने तक की जंग, यूं ही नहीं हर कोई युवराज बन जाता

Happy birthday Yuvraj Singh: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 12, 2023 11:24 IST, Updated : Dec 12, 2023 11:24 IST
happy birthday Yuvraj Singh
Image Source : GETTY 42 साल के हुए युवराज सिंह

Yuvraj Singh Turns 42 Years Old: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) 42 साल के हो गए हैं। स्टार ऑलराउंडर का जन्म आज ही के दिन 12 दिसंबर साल 1981 में चंडीगढ़ में हुआ था। युवराज सिंह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने भारत के लिए 2 आईसीसी वर्ल्ड कर जीते हैं। वह 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 

भारत को 2 बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन

2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को खिताब दिलाने में युवराज सिंह का अहम योगदान दिया है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से कई मैच विनिंग पारियां निकली थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में तो उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। वह वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर 2011 वर्ल्ड कप में तो युवराज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। 2011 वर्ल्ड कप में युवराज ने 362 रन बनाए थे और 15 अहम विकेट भी झटके थे। 

युवराज सिंह के जज्बे को सलाम

साल 2011 में भले ही युवराज सिंह ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। लेकिन ये साल उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान ही युवराज कैंसर की गिरफ्त में आए थे। उन्होंने अपनी इस बीमारी की बात को सभी से छुपाकर रखा था। वह एक मैच में तो मैदान पर ही खून की उल्टियां करते हुए देखे गए थे। लेकिन युवराज ने भारत को चैंपियन बनाने के बाद ही अपनी बीमारी का इलाज करवाया और कैंसर की जंग भी जीती। 

कैंसर को हराकर फिर की वापसी 

युवराज सिंह ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बोस्टन में अपना इलाज करवाया था। खास बात ये है कि उन्होंने कैंसर को हराने के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी की थी और 2014 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा भी बने थे। उन्होंने वापसी के बाद भी कई धमाकेदार पारियां खेली थी। इसके बाद युवी ने जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर 

युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले। टेस्ट में युवराज सिंह ने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 52 अर्धशतक निकले। वहीं, टी20 में युवी ने 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें

Sports Trends 2023: साल 2023 में गूगल पर रोहित-विराट नहीं, इस खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, चौंकाने वाला है नाम

9 साल बाद IPL में वापसी करने जा रहा ये खिलाड़ी, ऑक्शन में टीमें जमकर उड़ाएंगी पैसा!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement