Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्क्वाड का हुआ ऐलान, युवराज सिंह को मिली कप्तानी, इस टीम में शामिल हुए रैना-हरभजन जैसे दिग्गज प्लेयर्स

स्क्वाड का हुआ ऐलान, युवराज सिंह को मिली कप्तानी, इस टीम में शामिल हुए रैना-हरभजन जैसे दिग्गज प्लेयर्स

‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ के लिए युवराज सिंह को इंडिया चैंपियंस की टीम का कप्तान बनाया गया है। इंडिया चैंपियंस की टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान और सुरेश रैना जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 01, 2024 13:23 IST, Updated : Jun 01, 2024 13:23 IST
Yuvraj Singh
Image Source : GETTY Yuvraj Singh

Yuvraj Singh Captain: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने दम पर भारतीय टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। वनडे वर्ल्ड कप 2011 में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। युवराज सिंह भारत के पूर्व खिलाड़ियों की टीम 'इंडिया चैंपियंस' के कप्तान बनाए गए हैं। युवराज की कप्तानी में 'इंडिया चैंपियंस' की टीम जुलाई में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली ‘वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ में चुनौती पेश करेगी।

टीम में शामिल हैं दिग्गज प्लेयर्स

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की पूर्व खिलाड़ियों की टीमें हिस्सा लेगी।  ‘इंडिया चैंपियंस’ टीम में युवराज के अलावा हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज शामिल हैं। 'इंडिया चैंपियंस' अपने मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम और नॉर्थम्पटनशर में खेलेगी।  

सुरेश रैना ने कही ये बात

‘इंडिया चैंपियंस’ की जर्सी के अनावरण के मौके पर टीम के मालिकों के साथ सुरेश रैना, पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह और पूर्व लेग स्पिनर राहुल शर्मा मौजूद थे। रैना ने इस मौके पर कहा कि वह ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ लीग में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर रोमांचित है।  युवराज और हरभजन के साथ हमने पाकिस्तान के साथ कई मैच खेले हैं। जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो अच्छा करने की कोशिश होती है। हम इंग्लैंड में पाकिस्तान का सामना करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पेशेवर खेल से संन्यास जरूर लिया है लेकिन दिल से कभी क्रिकेट नहीं छूटेगा। 

कप्तानी मिलने के बाद युवराज सिंह ने कहा कि मेरा इंग्लैंड के साथ एक अटूट रिश्ता रहा है और अब यहां इंडिया चैंपियंस के कप्तान के रूप में खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल आज भी मुझे याद है। मैं इंग्लैंड के माहौल में ढलने के लिए बेताब हूं। 

‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ के लिए ‘इंडिया चैम्पियंस’ की टीम: 

युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

इस मैदान पर खेला जाएगा पहला इंटरनेशनल मैच, USA vs CAN मैच के साथ होगी शुरुआत; जानिए पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024: श्रीलंका और अफगानिस्तान ने जीते मैच, इन टीमों को मिली करारी हार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement