Year Ender 2023: साल 2023 खत्म होने की वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल सभी फॉर्मेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन वह आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। इस साल भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। जिसमें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान की गई धारदार गेंदबाजी शामिल है। साल 2023 में भारतीय गेंदबाजों ने वनडे फॉर्मेट में एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था।
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल वनडे फॉर्मेट में कुल 289 विकेट। 2023 में भारत के गेंदबाजों द्वारा लिए गए 289 विकेट, एक कैलेंडर ईयर में किसी भी टीम द्वारा लिए गए सबसे अधिक हैं। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही नाम था। टीम इंडिया ने 1998 में 286 विकेट लिए थे। भारत के आक्रमण ने इस साल 27.4 गेंद प्रति विकेट के स्ट्राइक रेट से ये विकेट लिए, जो किसी भी टीम के लिए सबसे अच्छा है।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाली टीमें
- टीम साल मैच विकेट
- भारत 2023 35 289
- भारत 1998 40 286
- भारत 1999 43 283
- साउथ अफ्रीका 2002 38 283
- पाकिस्तान 2000 41 280
साल 2023 में भारत का सबसे सफल गेंदबाज
साल 2023 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए। कुलदीप यादव ने 30 मैचों में 49 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज 25 मैचों में 44 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, मोहम्मद शमी ने 19 मैचों में 43 हासिल किए।
साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- गेंदबाज मैच विकेट बेस्ट
- कुलदीप यादव 30 49 5/25
- मोहम्मद सिराज 25 44 6/21
- मोहम्मद शमी 19 43 7/57
- रवींद्र जडेजा 26 31 5/33
- जसप्रीत बुमराह 17 28 4/39
- हार्दिक पांड्या 20 21 3/3
- शार्दुल ठाकुर 16 21 4/37
ये भी पढ़ें
बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक, ऑस्ट्रेलिया खिलाफ फिर से खेलना है मैच