अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए यशवर्धन दलाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक पूरे टूर्नामेंट में कोई भी नहीं कर पाया है। यशवर्धन ने मुंबई के खिलाफ 428 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। वह 1973-74 सीजन से खेले जा रहे टूर्नामेंट के इतिहास में 400 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
समीर रिजवी का तोड़ा रिकॉर्ड
हरियाणा के लिए ओपनिंग करने उतरे यशवर्धन दलाल ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 465 गेंदें खेलते हुए 428 रन बनाए, जिसमें 46 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। यशवर्धन ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिजवी ने पिछले सीजन उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 266 गेंदों में 312 रन बनाए थे, जो इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर था अब यशवर्धन उनसे कहीं आगे निकल गए हैं।
अर्श रंगा ने भी लगाया शतक
मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में हरियाणा के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। यशवर्धन दलाल और अर्श रंगा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 410 रन बनाए। इससे लग गया था कि हरियाणा की टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाएगा। अर्श रंगा ने 151 रनों की पारी खेली और इस दौरान 18 चौके और एक छक्का लगाया। इन बल्लेबाजों के आगे मुंबई के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। लेकिन अर्श मुंबई के बॉलर अथर्व भोसले की गेंद पर आउट हो गए।
अर्श रंगा के आउट होने के बाद भी यशवर्धन ने दूसरे छोर से विस्फोटक बैटिंग जारी रखी। उनकी वजह से ही टीम ने दूसरे दिन आठ विकेट पर 742 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मुंबई के लिए अथर्व भोसले सबसे प्रतिभाशाली गेंदबाज थे, जिन्होंने 58 ओवर में 129 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा बाकी के गेंदबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए।
यह भी पढ़ें:
संजू सैमसन के पास वह कर दिखाने का मौका, जो T20I में आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका
इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर किया करिश्मा, 150 रनों की पारी खेलकर बनाया ऐसा कीर्तिमान