Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 21 साल के इस खिलाड़ी की पहली बार T20 टीम में हुई एंट्री, हार्दिक की कप्तानी में लगी लॉटरी

21 साल के इस खिलाड़ी की पहली बार T20 टीम में हुई एंट्री, हार्दिक की कप्तानी में लगी लॉटरी

सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में पहली बार 21 साल के एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिला है।

Written By: Govind Singh
Published : Jul 06, 2023 6:59 IST, Updated : Jul 06, 2023 7:02 IST
Indian Cricket Team
Image Source : TWITTER Indian Cricket Team

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टी20 टीम में पहली बार एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिला है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस प्लेयर की किस्मत खुल गई है। 

इस प्लेयर को पहली बार मिला मौका 

वेस्टइंडीज टूर के लिए सेलेक्टर्स ने पहली बार भारतीय टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है। यशस्वी ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसका उन्हें इनाम मिला है। वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में डेब्यू करने के प्रबल दावेदार हैं।वेस्टइंडीज टूर पर वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। यशस्वी को भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह मिली है। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह स्टैंडबाई प्लेयर्स में शामिल थे। 

आईपीएल में ठोका था शतक 

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बेहतरीन बैटिंग से राजस्थान की टीम को कई मैच जिताए और उनके लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मुकाबलों में 625 रन बनाए हैं, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल है। वह अभी तक आईपीएल में 37 मैच खेल चुके हैं। उनके पास ओपनिंग का अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है।

घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम 

यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट की विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह ओपनिंग करते हुए लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक  15 फर्स्ट क्लास मैचों में 1845 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 रहा है। इसके लिए अलावा उन्होंने 32 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement