Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाने का खोला सबसे बड़ा राज, रोहित शर्मा ने इस तरह से की मदद

यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाने का खोला सबसे बड़ा राज, रोहित शर्मा ने इस तरह से की मदद

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच के बाद शतक लगाने का राज खोला है।

Reported By : PTI Edited By : Govind Singh Updated on: July 14, 2023 13:46 IST
yashasvi jasiwal- India TV Hindi
Image Source : BCCI TWITTER yashasvi jasiwal

वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले मैच में ही तूफानी पारी खेली। वह भारत की तरफ से डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने वाले 17वें बल्लेबाज बने हैं। वह विदेशी धरती पर डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने हैं। अभी वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। शतक लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। 

मैच के बाद कही ये बात 

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि यह तो सिर्फ मेरे करियर की शुरुआत है। बल्लेबाजी के दौरान मैं रोहित से लगातार बात कर रहा था वह मुझे समझा रहे थे कि इस विकेट पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है और कैसे रन निकालने है। हमारे बीच अच्छा कम्युनिकेशन था। वह मैच से पहले भी मेरा हौसला बढ़ा रहे थे, वह कह रहे थे कि मैं अच्छा कर सकता हूं। मैंने काफी कुछ सीखा है और इसे जारी रखने की कोशिश करुंगा।

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मेरे लिए यह इमोशनल पल है। मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं अभी नॉट आउट हूं और खेलना जारी रखना चाहूंगा। मैं यह शतक अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहूंगा। मेरी जिंदगी में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। जायसवाल ने फर्स्ट क्लास की 26 पारियों में 80 के औसत 1,845 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान नौ शतक जड़े हैं। 

साधारण पारिवार से रखते हैं ताल्लुक 

यशस्वी जायसवाल की अब तक यात्रा काफी प्रेरणादायी रही है। उनके परिवार ने उत्तर प्रदेश से मुंबई पलायन किया, जहां इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू की। अंडर-19 और फिर आईपीएल में प्रभावित करने के बाद जायसवाल को चोटिल लोकेश राहुल की जगह टीम में मौका मिला। यशस्वी के ओपनिंग में उतरते ही शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement