Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को जीतने के लिए 179 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने अपने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए।
यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल
भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने तूफानी पारियां खेली। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया में मैच जीतने में सफल रही। गिल ने 77 रन और जायसवाल ने 84 रन बनाए। इसी के साथ जायसवाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ दिया है।
भारत के लिए T20I मैचों में अर्धशतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज:
रोहित शर्मा- 20 साल 143 दिन
तिलक वर्मा- 20 साल 271 दिन
ऋषभ पंत- 21 साल दिन
यशस्वी जायसवाल- 21 साल 227 दिन
रॉबिन उथप्पा- 21 साल 307 दिन
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 21 साल और 277 की दिन में फिफ्टी लगाई है। टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिन और वनडे में विराट कोहली ने 19 साल 296 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
50 का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर:
टेस्ट - पृथ्वी शॉ (18 वर्ष 329 दिन)
वनडे - विराट कोहली (19वर्ष 296 दिन)
टी20I - यशस्वी जायसवाल (21वर्ष 227 दिन)
IPL में दिखाया था दम
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही तूफानी शतक लगाया था। अब इसके बाद वह टी20 में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं। जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं और बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
अर्शदीप सिंह ने किया ये बड़ा कारनामा, भारत के लिए हासिल कर लिया ये मुकाम
टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जुड़ेंगे