Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से बनाए सबसे ज्यादा रन, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं मिली टीम में जगह

इस खिलाड़ी ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से बनाए सबसे ज्यादा रन, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं मिली टीम में जगह

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में चोटिल बुमराह को बाहर करके हर्षित राणा को शामिल किया गया, जिसकी उम्मीद पहले भी की जा रही थी। लेकिन इसके साथ ही टीम में एक और बदलाव किया जिसकी उम्मीद बहुत कम लोग कर रहे थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 18, 2025 11:59 IST, Updated : Feb 18, 2025 12:01 IST
Team India
Image Source : AP टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस वक्त सभी टीमें जमकर पसीना बहा रही है। 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपने स्क्वॉड का ऐलान काफी पहले कर दिया था। लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से मैनेजमेंट ने आखिरी समय में स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चोटिल बुमराह की जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया गया, जिसकी उम्मीद पहले भी की जा रही थी। लेकिन इसके साथ ही टीम में एक और बदलाव किया जिसकी उम्मीद बहुत कम लोग कर रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने इन फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर करके नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट में डाल दिया, वहीं उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आखिरी 15 में शामिल किया। मैनेजमेंट का ये फैसला अपने आप में काफी चौंकाने वाला था।

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से जायसवाल के आंकड़े रहे हैं शानदार

आपको बता दें कि, यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसको देखते हुए टीम से उनको बाहर करना भारत को भारी पड़ सकता है। जायसवाल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यशस्वी ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 49 इंटरनेशनल पारियों में 2028 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल उनसे काफी पीछे हैं। ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जायसवाल को स्क्वॉड से बाहर करने का ये फैसला भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय (2023 वर्ल्ड कप के बाद)

2038 - यशस्वी जायसवाल (49 पारियां)

1517 - शुभमन गिल (42 पारियां)

1281 - रोहित शर्मा (45 पारियां)

905 - ऋषभ पंत (30 पारियां)

849 - विराट कोहली (38 पारियां)

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, क्यों लिखा गया है पाकिस्तान का नाम?

टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने बरपाया कहर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ​रिजर्व में

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement