Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से टूटा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, कोहली सहित दिग्गजों को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल के बल्ले से टूटा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, कोहली सहित दिग्गजों को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे

IND vs NZ: पुणे के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से बेहतरीन 77 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर उन्होंने 45 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: October 26, 2024 13:32 IST
Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : AP यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा, जिसके तीसरे दिन के खेल में कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए चौथी पारी में 359 रनों का टारगेट मिला है। भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे दिन के खेल में बल्ले से बड़ा कमाल करने में कामयाब हुए जिसमें उन्होंने 77 रनों की अपनी पारी में भारत के लिए घर पर एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसमें यशस्वी ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया।

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा गुंडप्पा विश्वनाथ का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए घर पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जहां अब यशस्वी जायसवाल के नाम पर है तो वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम पर था जिन्होंने साल 1979 में घर पर 13 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 61.58 के औसत से कुल 1048 रन बनाए थे, तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने उन्हें पीछे छोड़ने के साथ साल 2024 में अब तक घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में 66 के बेहतरीन औसत के साथ 1056 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। अभी जायसवाल के इन आंकड़ों में इजाफा होना तय है क्योंकि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी इस टेस्ट सीरीज का एक और मुकाबला खेलना बाकी है।

भारत के लिए घर पर सबसे ज्यादा एक साल में टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल - 1056 रन (साल 2024)

गुंडप्पा विश्वनाथ - 1047 रन (साल 1979)

विराट कोहली - 964 रन (साल 2016)

विराट कोहली - 898 रन (साल 2017)

दिलीप वेंगसरकर - 875 रन (साल 1987)

सुनील गावस्कर - 865 रन (साल 1979)

ये भी पढ़ें

इमर्जिंग एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब फाइनल में इन 2 टीमों में से एक भी नहीं पहुंची

विराट कोहली का विकेट लेकर खुद मिचेल सैंटनर भी थे हैरान, कहा - मुझे लगा वह इस गेंद पर सिक्स लगाएंगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement