IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और 5वें टेस्ट में दोनों ही टीमों की पहली पारी 2 दिनों के भीतर समाप्त हो गई। पहले दिन जहां टीम इंडिया 185 रनों पर ढेर हो गई तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम टी ब्रेक से ठीक पहले 181 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर चार रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही। हालांकि टीम इंडिया को दूसरे दिन पहले सेशन के बाद उस समय बड़ा झटका लगा जब भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए। वह करीब आधा घंटा मैदान के बाहर रहे और फिर वह स्कैन के लिए गाड़ी में बैठकर स्टेडियम के बाहर जाते नजर आए। बुमराह के बाहर होने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी का जिम्मा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की। सिराज और कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
जायसवाल का धुआंधार आगाज
ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी दूसरी पारी का आगाज करने मैदान में उतरी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क पहला ओवर फेंकने आए जिसमें यशस्वी जायसवाल ने चौकों की झड़ी लगा दी। पहली गेंद डॉट खेलने के बाद जायसवाल ने दूसरी गेंद पर चौके से अपना खाता खोला और फिर तीसरी और चौथी गेंद पर भी चौका जड़ दिया। 5वीं गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन जायसवाल चौके से ओवर का समापन करने में कामयाब रहे। इस तरह जायसवाल ने पारी के पहले ही ओवर में 4 चौकों की मदद से 16 रन बटोरने के साथ ही इतिहास रच दिया।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ जब एक पारी के पहले ही ओवर में किसी बल्लेबाज ने 16 रन बनाने का बड़ा कारनामा किया। यही नहीं, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला। इससे पहले माइकल स्लेटर, क्रिस गेल और ओशादा फर्नांडो ने टेस्ट में एक पारी के पहले ओवर में 16 रन बनाने का कमाल किया था।
टेस्ट में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 16 रन - यशस्वी जायसवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2025
- 16 रन - माइकल स्लेटर बनाम इंग्लैंड, ब्रिमिंघम, 2001
- 16 रन - क्रिस गेल बनाम न्यूजीलैंड, एंटीगुआ, 2012
- 16 रन - ओशादा फर्नांडो बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2022
टेस्ट में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- 16 रन - यशस्वी जायसवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2025
- 13 रन - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2023
- 13 रन - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, कोलकाता, 2005