भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में काफी उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें पर्थ में जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी तो वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा, जहां पर एकबार फिर से सभी की नजरें टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। जायसवाल का साल 2024 में टेस्ट में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कई मैचों में जीत दिलाने में बल्ले से अहम भूमिका भी अदा की है। हालांकि अभी इस साल यशस्वी के पास एक बड़ा कारनामा करने का भी मौका है, जिसमें उन्होंने ब्रिस्बेन और उसके बाद मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी करनी होगी।
यशस्वी के पास टेस्ट में साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
साल 2024 को खत्म होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है, जिसमें टीम इंडिया को अभी इस साल 2 टेस्ट मैच और खेलने हैं। यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में इस साल अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 26 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इसमें उन्होंने 54.33 के औसत से 1304 रन बनाए हैं। जायसवाल के बल्ले से 3 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। यशस्वी अभी साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जिनसे उनका सिर्फ 166 रनों का अंतर है। ऐसे में जायसवाल के पास रूट को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है। हालांकि अभी रूट को भी इस साल एक और टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा जिससे रनों के अंतर में बढ़ोतरी हो सकती है।
मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले हो जाएगी पूरी तस्वीर साफ
इंग्लैंड की टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है जिसमें उन्हें सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हेमिल्टन के मैदान पर 14 दिसंबर से खेलना है। ऐसे में रूट को पीछे छोड़ने के लिए जायसवाल को कितने और रन बनाने होंगे इसका फैसला मेलबर्न में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले हो जाएगा। हालांकि इस अंतर को कम रखने के लिए यशस्वी को ब्रिस्बेन टेस्ट में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा। जो रूट साल 2024 में अब तक 16 टेस्ट मैचों में 56.53 के औसत से 1470 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें
ICC रैंकिंग में ये दिग्गज इतना गिर गया, किसी को पता भी नहीं चला, 2015 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक सेंचुरी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का सूपड़ा किया साफ