Yashasvi Jaiswal Test Runs: टेस्ट को क्रिकेट का असली फॉर्मेट माना जाता है। यहां पर बल्लेबाज के धैर्य के असली परीक्षा होती है, क्योंकि एक टेस्ट मैच पांच दिन का होता है, तो इसी वजह से बल्लेबाज की तकनीक और उसकी बैटिंग स्किल की परीक्षा होती है। टेस्ट में बड़ी पारी खेलने के लिए बल्लेबाज को क्रीज पर टिकना भी आना चाहिए और तेजी के साथ रन भी बनाने आने चाहिए। साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही दोहरा शतक लगा पाए हैं। उन्होंने सिर्फ एक नहीं बल्कि साल 2024 दो दोहरे शतक जड़े हैं।
शानदार फॉर्म में हैं जायसवाल
यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 बहुत ही कमाल का रहा। टेस्ट क्रिकेट में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे और उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए। उन्होंने घरेलू घरती पर खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरे शतक जड़े। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कुल 712 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम 4-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। वह साल 2024 में टेस्ट में 214 रनों की पारी के साथ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी रहे।
साल 2024 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी:
- यशस्वी जायसवाल- 214 रन
- यशस्वी जायसवाल- 208 रन
- यशस्वी जायसवाल- 161 रन
- सरफराज खान- 150 रन
- रोहित शर्मा- 131 रन
साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
साल 2024 में यशस्वी जायसवाल चाहें घर पर खेल रहे हों या विदेश में, हर जगह उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। वह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में कुल 1478 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे।
टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं चार शतक
यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट में डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं और उन्होंने 18 टेस्ट मुकाबलों में कुल 1766 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
Rohit Sharma: रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट से मचाया तहलका, 'Thank You' वाले VIDEO पर फैंस हुए भावुक