Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल के पास कोहली का कीर्तिमान तोड़ने का सुनहरा मौका, T20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

यशस्वी जायसवाल के पास कोहली का कीर्तिमान तोड़ने का सुनहरा मौका, T20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टी20 सीरीज में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके पास भारत के लिए T20I में सबसे तेज हजार रन पूरे करने का मौका है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 11, 2025 16:40 IST, Updated : Jan 11, 2025 16:43 IST
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली
Image Source : GETTY यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली

Yashasvi Jaiswal T20I Runs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज में भारतीय टीम की स्क्वाड में युवा यशस्वी जायसवाल का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। वह पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जायसवाल बड़ा कमाल कर सकते हैं। 

T20I में भारत के लिए लगा चुके हैं शतक

यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 23 T20I मैचों की 22 पारियों में अभी तक 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की शुरुआती चार पारियों में 277 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह भारत के लिए T20I में सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह ऐसा 26 पारियों में ही कर लेंगे। इसके लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करना होगा। 

कोहली T20I में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

अभी ये कीर्तिमान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 27 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। दूसरे नंबर पर केएल राहुल मौजूद हैं। उन्होंने 29 पारियों में 1000 T20I पूरे किए थे। T20I के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 31 पारियों में हजार T20I रन पूरे किए थे। जायसवाल के पास इन बल्लेबाजों को पीछे करने का सुनहरा मौका है। 

भारत के लिए T20I में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज: 

  • विराट कोहली- 27 पारियां 
  • केएल राहुल- 29 पारियां 
  • सूर्यकुमार यादव- 31 पारियां
  • रोहित शर्मा- 40 पारियां

भारत के लिए खेल चुके हैं 19 टेस्ट मैच

जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम के लिए 391 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। जायसवाल के पास वह काबिलियत है कि वह बड़ी पारी खेल सकें और वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदले में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया का गेंदबाज बरपा रहा कहर, VHT में अब तक ले चुका 20 विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में टेंशन, इन 3 खिलाड़ियों का साथ मिलना मुश्किल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement