भारतीय टीम के लिए साल 2024 में बल्ले से अब तक टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह इस साल टेस्ट में जो रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यशस्वी के लिए उनके पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का आगाज अच्छा नहीं रहा था जिसमें वह अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे। इसके बाद उन्होंने वापसी करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई और पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 90 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ भी पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी कर ली थी, जिससे टीम इंडिया इस सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर चुकी है। जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान अभी तक 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं जिसमें उनके एक शॉट को देखकर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हैरान रह गई थी।
जायसवाल ने लगाया लियोन को 100 मीटर लंबा छक्का
यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देख हर कोई हैरान जरूर था, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी कोई ऐसा मौका नहीं दिया कि वह उनका विकेट हासिल कर सके। यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान धैर्य और आक्रामकता दोनों को दिखाया। उन्होंने खराब गेंदों पर जहां रन बनाने कोई मौका नहीं गंवाया तो वहीं अच्छी गेंदों को सम्मान भी दिया। दूसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में यशस्वी ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ आक्रामक अंदाज दिखाया जिसमें उन्होंने आगे बढ़ते हुए लॉन्ग-ऑन पर बेहतरीन 100 मीटर लंबा छक्का लगा दिया। उनके इस शॉट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम इसलिए हैरान रह गई क्योंकि उन्होंने लॉन्ग ऑन पर फील्डर को लगाकर रखा हुआ था लेकिन जायसवाल ने उसके बावजूद इस शॉट को काफी खूबसूरती के साथ खेला।
एक कैलेंडर ईयर में बने सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने इस मामले में ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 33 छक्के लगाए थे वहीं जायसवाल अब तक साल 2024 में 35 छक्के लगा चुके हैं और जिसमें अभी और इजाफा होना तय है क्योंकि पर्थ टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया को अभी इस साल तीन और टेस्ट मैच खेलने हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: टीम इंडिया का प्रदर्शन देख ऑस्ट्रेलियाई टीम से आया अटपटा बयान, पिच को लेकर निकाल रहे कमी
यशस्वी जायसवाल ने किया खेल, क्रीज से थे बाहर; फिर भी आउट नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर