Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में भारत की बांग्लादेश के खिलाफ कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है और दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने खास रिकॉर्ड बना दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: September 20, 2024 19:21 IST
Sunil Gavaskar And Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : ICC/PTI Sunil Gavaskar And Yashasvi Jaiswal

India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज पहली पारी में टिक नहीं पाए और सिर्फ 149 रनों पर आउट हो गए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 227 रनों की बढ़त मिली। टीम इंडिया ने अब दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। 

पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 56 और 10  रनों की पारियां खेली और मैच में कुल 66 रन बनाए। वह करियर के शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। 22 साल की उम्र में ही यशस्वी ने सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले भारत के लिए करियर के पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम था। उन्होंने पहले 10 टेस्ट मैचों में 978 रन साल 1973 में बनाए थे। जबकि जायसवाल ने करियर के पहले 10 टेस्ट मैचों में अभी तक 1094 रन बनाए हैं और गावस्कर से आगे निकल गए हैं।

पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन

1446 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

1125 - एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
1102 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
1094 - यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) 

जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके दो दोहरे शतक

यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने अभी तक 10 टेस्ट मैचों में 1094 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था और दोहरे शतकों सहित 712 रन बनाए थे। तब उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वह टीम इंडिया के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 723 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

यशस्वी जायसवाल ने पाकिस्तानी कप्तान को छोड़ा पीछे, मुंह ताकते रह गए शान मसूद

कोहली ने चेन्नई टेस्ट में 17 रनों की पारी से तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, निकले दिग्गजों से आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement