Yashasvi Jaiswal-Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक और शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया। इन दोनों प्लेयर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से ही टीम इंडिया इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट देने में सफल रही। जायसवाल-गिल ने 1964 के बाद एक बड़ा करिश्मा कर दिया है।
गिल-जायसवाल ने किया कमाल
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 396 रन बनाए। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। जायसवाल ने 209 रन बनाए। टेस्ट करियर में उनका ये पहला दोहरा शतक है। इसके बाद भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया। वह 104 रन बनाकर आउट हुए।
1964 के बाद हुआ ऐसा
1964 के बाद भारतीय टीम के लिए ये पहला मौका है। जब एक ही टेस्ट मैच में 25 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों ने दोहरा शतक और शतक लगाया हो। शुभमन गिल इस समय 24 साल 149 दिन के हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल की उम्र 22 साल 38 दिन है। यशस्वी और गिल से पहले साल 1964 में मंसूर अली खान पटौदी और बुद्धि कुंदरन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाया था। तब एमके पटौदी ने 203 रन और कुंदरन ने 100 रन बनाए थे। तब उन दोनों खिलाड़ियों की उम्र 25 साल से कम थी।
भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रनों का टारगेट
भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शुभमन गिल के अलावा कोई भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया। गिल ने 104 रन बनाए। गिल के बाद अक्षर पटेल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 44 रनों का योगदान दिया। रविचंद्रन अश्विन आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 29 रन बनाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रन ही बना पाई। वहीं टीम इंडिया के पास 143 रनों की बढ़त पहले से ही थी। इस तरह से इंग्लैंड को जीतने के लिए 399 रनों का टारगेट मिला।
यह भी पढ़ें:
650 से ज्यादा रन, लेकिन इस मामले में फिसड्डी साबित हुई टीम इंडिया
अंग्रेजों की टीम को मिली 134 रनों से हार, शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड