Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस स्पेशल क्लब में शुभमन गिल को पछाड़ा

यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस स्पेशल क्लब में शुभमन गिल को पछाड़ा

RR vs SRH: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल अपने टी20 करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 26, 2025 22:28 IST, Updated : Mar 26, 2025 22:28 IST
Yashasvi Jaiswal
Image Source : PTI यशस्वी जायसवाल

आईपीएल के 18वें सीजन का छठा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने टी20 करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुए हैं। यशस्वी जायसवाल ने जैसे ही इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी के दौरान 21 रन पूरे किए तो वह अपने टी20 करियर में 3000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में भी कामयाब हो गए। हालांकि यशस्वी जायसवाल केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में अपनी पारी को अधिक बड़ा करने में कामयाब नहीं हो सके और 29 रन बनाकर आउट हो गए।

यशस्वी ने स्पेशल क्लब में शुभमन गिल को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल अब टी20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर 3000 रनों का आंकड़ा सबसे कम पारियों में पूरा करने के मामले में शुभमन गिल को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर तिलक वर्मा का नाम है जो सिर्फ 90 पारियों में अपने तीन हजार टी20 रन पूरे करने में कामयाब हुए थे। वहीं यशस्वी जायसवाल को लेकर बात की जाए तो वह 102 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंच पाए तो शुभमन गिल ने अपने 3000 टी20 रन 103 पारियों में पूरे किए थे। यशस्वी जायसवाल ने अब तक टी20 में 3008 रन बनाए हैं, जिसमें से 723 रन उनके इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में आए हैं।

Yashasvi Jaiswal

Image Source : INDIA TV
यशस्वी जायसवाल

अब तक आईपीएल 2025 में यशस्वी का बल्ला रहा खामोश

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में यशस्वी जायसवाल 2 मैचों में खेलने उतरे हैं, जिसमें दोनों में ही वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जहां जायसवाल सिर्फ एक रन बनाने में कामयाब हो सके तो वहीं केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में वह 29 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल के टी20 करियर को लेकर बात की जाए तो वह अब तक उन्होंने 106 मैचों में 31.33 के औसत से जहां रन बनाए हैं तो वहीं उनके बल्ले से 17 अर्धशतकीय और तीन शतकीय पारियां भी खेली हैं।

ये भी पढ़ें

अब बदल चुका है आईपीएल, पिछले साल के टॉपर इस बार खा गए चोट

पाकिस्तानी कप्तान को नहीं आती शर्म, बुरी तरह हारकर भी कह रहे हैं ऐसी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement