India vs Australia 2nd T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जायसवाल ने T20I में बड़ा कारनामा कर दिया है।
यशस्वी जासवाल ने किया कमाल
यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने टीम इंडिया को तेजतर्रार शुरुआत दी। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। लेकिन इसकी अगली गेंद पर ही वह आउट हो गए। उन्होंने मैच में 25 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। इसी के साथ वह T20I के पावरप्ले में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित-राहुल दोनों बल्लेबाजों ने T20I के पावरप्ले में 50-50 रनों की पारियां खेली थीं।
T20I के पावरप्ले में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी:
53 रन- यशस्वी जयसवाल, 2023
50 रन- केएल राहुल, 2021
50* रन- रोहित शर्मा, 2020
48 रन- शिखर धवन, 2016
IPL में किया कमाल
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 253 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने 37 टी20 मैचों में 1172 रन बनाए हैं।
दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।
यह भी पढ़ें:
IPL ऑक्शन से पहले इस टीम के पास सबसे ज्यादा पैसा, जानिए किस Team के खजाने में है कितनी रकम
IPL 2024 से पहले सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर, देखें रिटेन और रिलीज की पूरी लिस्ट