इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को मिली। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को मौका मिला है। लेकिन सेलेक्टर्स ने यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को टी20 टीम में जगह नहीं दी है। ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। अब उनके जगह ना मिलने पर कपिल देव ने बड़ी बात कही है।
कपिल देव का रिएक्शन आया सामने
भारत को अपनी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब दिलाने वाले कपिल देव ने कहा कि मैं दूसरों के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं, सेलेक्टर्स ने कुछ सोच समझ कर टीम का चयन किया है। मैं कुछ कहूंगा तो शायद उनकी आलोचना करना होगा। मैं आलोचना नहीं करना चाहता हूं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की अभी घोषणा नहीं हुई है। इन टूर्नामेंट्स में जायसवाल और पंत की टीम में वापसी हो सकती है।
भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए: कपिल देव
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इससे उनकी हर जगह आलोचना हुई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके और बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए। कप्तान रोहित के आंकड़े यहां और खराब रहे और वह तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके।
कपिल देव ने कहा कि विराट-रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी है और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। रोहित की जगह टीम में कप्तान के दावेदारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, जो मौजूदा कप्तान है वह भी किसी की जगह आए थे। जो भी कप्तान बने उसे पूरा समय मिलना चाहिए।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, खेल मंत्री मांडविया बोले-ओलंपिक में भी शामिल हो ये खेल
विराट कोहली के पास ODI में बड़ा कारनामा करने का मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कर सकते हैं कमाल