Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप का आखिर क्यों हुआ चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में चयन, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप का आखिर क्यों हुआ चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में चयन, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के चयन की पीछे का कारण भी बताया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 18, 2025 18:20 IST, Updated : Jan 18, 2025 18:20 IST
Arshdeep Singh And Yashasvi Jaiswal
Image Source : GETTY अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान आखिरकार 18 जनवरी को कर दिया गया, जिसमें अधिक बदलाव देखने को नहीं मिले। मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान करने के साथ सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा 2 युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह के चयन के पीछे के कारण को लेकर भी कप्तान रोहित ने जवाब दिया। वहीं रोहित ने कुछ प्लेयर्स के चयन नहीं होने को लेकर भी कहा कि कुछ खिलाड़ी जगह बनाने से चूकेंगे और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर आप सभी के बारे में बात करें तो आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते। आप विभिन्न परिस्थितियों में मैच जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने का प्रयास करते हैं।

यशस्वी के चयन के पीछे रोहित ने बताया ये कारण

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में चयन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमने उन्हें पिछले 6 से 8 महीने में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चुना है। भले ही उन्होंने अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है लेकिन हम ये जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। बता दें कि जायसवाल ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खेला है, जिसमें दोनों में उनका प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है। साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट के बाद दूसरे नंबर पर थे। वहीं उनका लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड देखने को मिलता है।

अर्शदीप के पास भले ही अनुभव कम लेकिन हम जानते वह क्या कर सकते

रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चयन को लेकर भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने अब तक वनडे फॉर्मेट में अधिक मुकाबले नहीं खेले हो लेकिन वह पिछले काफी समय से लिमिटेड ओवर्स टीम का पिछले काफी समय से हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी उपयोगिता को भी साबित किया है। बता दें कि अर्शदीप ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं तो वहीं उन्हें सिर्फ 8 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने तोड़ा इस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना? नहीं मिली स्क्वाड में जगह

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement