Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यश धुल कोविड निगेटिव, बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे

यश धुल कोविड निगेटिव, बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे

अंडर 19 ​विश्व कप में शनिवार को टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से होना है, इससे पहले भारतीय टीम के खेमे में एक अच्छी खबर आई है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 28, 2022 18:25 IST
Team India Yash Dhull
Image Source : BCCI Team India Yash Dhull

Highlights

  • शनिवार को खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश मैच
  • यश धुल समेत पांच खिलाड़ी कोविड संक्रमित मिले थे
  • अब दूसरे खिलाड़ी निशांत सिंधू को हो गया है कोरोना

Yash Dhull covid negativ : अंडर 19 ​विश्व कप में शनिवार को टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से होना है, इससे पहले भारतीय टीम के खेमे में एक अच्छी खबर आई है। कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए भारतीय कप्तान यश धुल सहित पांच भारतीय खिलाड़ी अब इस बीमारी से उबर गए हैं और शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अंडर-19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन इसके साथ ही टीम में एक ताजा पॉजिटिव मामला सामने आया है। यश धुल की गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधू को युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच के बाद पॉजिटिव पाया गया है इसलिए वह नॉकआउट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। 

यह भी पढ़ें : BBL Final 2022 : पर्थ स्कॉचर्स ने जीता बीबीएल का खिताब, सिडनी सिक्सर्स की हार

इस बीच खबर ये भी है कि बाएं हाथ के स्पिनर अनीश्वर गौतम टीम में सिंधू की जगह लेंगे। भारतीय टीम को कोविड-19 संक्रमण के कारण पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन उतारने में भी दिक्कत हुई थी। कप्तान यश धुल, उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव और मानव पारिख आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले आरटी पीसीआर जांच में पॉजिटिव आए थे। आईसीसी के एक सूत्र ने बताया है कि सिंधू को छोड़कर सभी फिट हैं। यश धुल और अन्य संक्रमित खिलाड़ी त्रिनिदाद में सात दिन के क्वारंटीन के बाद शुक्रवार को एंटीगा पहुंच गए। शनिवार की शाम को नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा तो उनके पास तैयारी के लिए बहुत ही कम समय है। सूत्र ने कहा कि वे चिकित्सीय रूप से खेलने के लिए फिट बताए गए हैं। उनके पास मैच की तैयारी के लिए अभ्यास के लिए एक दिन के करीब का समय है। 

(PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement