World Test Championship Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस अब और भी रोचक होती जा रही है। अब तक केवल साउथ अफ्रीका ही ऐसी टीम है, जो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। दूसरी फाइनलिस्ट टीम कौन सी होगी, इससे पर्दा उठना अभी बाकी है। इसके लिए तीन टीमों के बीच रेस जारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका की टीम भी फाइनल में अपनी जगह बना सकती है। फिलहाल जो स्थिति है, उससे किसी भी एक टीम पर दांव खेल पाना संभव नहीं है। इस बीच दूसरी टीम कौन सी होगी, ये बात बाद में पता चल ही जाएगी, लेकिन पहली बार फाइनल में ऐसा कुछ होने जा रहा है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ।
टीम इंडिया अब तक दो बार खेल चुकी है डब्ल्यूटीसी का फाइनल
डब्ल्यूटीसी के अब तक जो दो फाइनल हुए हैं, उसमें टीम इंडिया ने हर बार फाइनल खेला है। पहली बार का फाइनल साल 2021 में खेला गया था, तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था। हालांकि टीम इंडिया इस मैच को हार गई थी और न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में कायमाबी हासिल की थी। इसके बाद साल 2023 में एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया। इस बार भी टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस बार भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। फिर से भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। अब इस बार की बात करें तो केवल साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
साउथ अफ्रीका पहली बार खेलेगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
साउथ अफ्रीका की टीम अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार खेलती हुई नजर आएगी। इससे पहले टीम ने प्रदर्शन को ठीकठाक किया था, लेकिन फाइनल में पहुंचने से दूर रह गई थी। अगर टीम इंडिया किन्हीं समीकरणों के चलते फाइनल में एंट्री करती है तो तीन बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की टिकट कटाई तो वो टीम इंडिया की दो बार फाइनल खेलने की बराबरी करेगी। लेकिन अगर कहीं श्रीलंका ने फाइनल में एंट्री कर ली तो फिर दो नई टीमें पहली बार फाइनल में भिड़ती हुई नजर आएंगी।
ऑस्ट्रेलिया की दावेदार सबसे ज्यादा मजबूत
वैसे अगर सच्चाई की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल की राह सबसे आसान है। क्योंकि उसकी चाभी उसके हाथ में है। अगर टीम ने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को मात दे दी और श्रीलंका जाकर भी पहला मुकाबला जीत लिया तो उसे फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं टीम इंडिया के लिए मुश्किल ये है कि उसे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा। यानी भारत अगर सिडनी टेस्ट जीत भी गया तो उसे इंतजार करना होगा कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराए, जो एक मुश्किल काम है। देखना होगा कि आने वाले मैचों में क्या कुछ होता है। लेकिन साउथ अफ्रीका ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास तो रच ही दिया है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा की अब होगी अग्नि परीक्षा, क्या पीछे हटेंगे या फिर मार लेंगे मैदान
IND vs AUS: सिडनी में होगा घमासान, कोहली और पंत के बीच पुजारा-द्रविड़ को पीछे छोड़ने की मचेगी होड़