Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मुकाबले, ये रहा समीकरण

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मुकाबले, ये रहा समीकरण

WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। हालांकि ये काम आसान नहीं है, लेकिन फिर भी संभावनाएं तो कुछ ऐसी ही बनती हुई नजर आ रही हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 23, 2024 13:45 IST, Updated : Dec 23, 2024 13:45 IST
rohit sharma
Image Source : GETTY विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मुकाबले

World Test Championship Final: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रोचक जंग जारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बचे हुए दो मैचों से काफी हद तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। हालांकि हो सकता है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दो मैच हो जाएं और इसके बाद भी पता ना चले कि फाइनल की दो टीमें कौन सी होंगी। खैर, जो भी हो हमें तो बस इस बात पर फोकस करना है कि क्या टीम इंडिया एक बार फिर से फाइनल खेल सकती है। भारतीय टीम को यहां से ऐसा क्या करना होगा कि जो फाइनल के लिए उसकी सीट पक्की हो जाए। चलिए जरा समीकरण समझते हैं। 

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर 

इस वक्त अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप पर नहीं हैं। इस वक्त साउथ अफ्रीका का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा है। साउथ अफ्रीका को अपने घर पर पाकिस्तान से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इन दो मैचों में से साउथ अफ्रीका की टीम अगर एक भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसका फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा। जो काम उसके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। यानी इसके बाद एक स्पॉट बचेगा। माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम ही फाइनल में जा पाएगी। 

भारतीय टीम के दो मैच बाकी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम के इस साइकल में विश्व टेस्ट चैंपिय​नशिप के दो ही मुकाबले बचे हैं और दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया​ की करें तो उसे चार मुकाबले खेलने हैं। दो मैच भारत के खिलाफ और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मैच खेलने श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। अगर टीम इंडिया ने इस सीरीज के बचे हुए दोनों मैच जीत लिए तो फिर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं अगर एक ही मैच जीतने में कामयाब रही तो मामला फंस जाएगा। 

अभी तक फंसा हुआ है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पेंच 

यहां से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अगर सीरीज का एक एक मैच जीता तो ये सीरीज तो बराबर हो जाएगी, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मामला फंस जाएगा। ना तो टीम इंडिया रेस से बाहर होगी और ना ही अपनी जगह पक्की कर पाएगी। इसके बाद श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर सारा दारोमदार होगा। अगर श्रीलंका ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दे दी तो इससे श्रीलंका का तो शायद कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन टीम इंडिया जगह फाइनल में पहुंच सकती है। फिलहाल तो भारतीय टीम का लक्ष्य यही होगा कि दोनों मैच अपने कब्जे में किए जाएं। लेकिन अगर कुछ गड़बड़ हुआ तो फिर श्रीलंका की टीम काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएगी। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने का शानदार मौका, करना होगा ये काम

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ी दूर विराट कोहली, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement