World Test Championship Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनलिस्ट तो तय हो गए हैं। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें के बीच फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम अब इस रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि अभी भी डब्ल्यूटीसी के तहत मुकाबले खेला जा रहे हैं और इसके बाद अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच भी बुरी तरह से हरा दिया है, इसके बाद अंक तालिका बदल गई है। आपको जानना चाहिए कि अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पीसीटी का कितना अंतर है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप 2 में बरकरार
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद की अंक तालिका पर अगर नजर दौड़ाएं तो पाते हैं कि साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर काबिज है। उसने अभी तक 12 मैच खेले हैं और इसमें से आठ में उसे जीत मिली है। टीम को केवल तीन मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। टीम का पीसीटी इस वक्त 69.44 का है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैच खेलकर 11 जीते हैं और चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम का पीसीटी इस वक्त 63.73 का यानी टीम दमदारी के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। पूरी उम्मीद है कि जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इसी साल जून में खेला जाएगा तो इन्हीं दो टीमें के बीच टक्कर होगी।
वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मुकाबले बाकी
इस बीच भले ही फाइनलिस्ट मिल गए हों, लेकिन अभी भी इसके तहत मुकाबले जारी हैं। चार टीमों के मैच बचे हुए हैं। वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इन दोनों टीमों के बीच भी दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि अभी तक की स्थिति ये है कि इन मैचों में जीत हार का टॉप 2 में कोई असर नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा इतना ही हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका को बचे हुए दो मैच हराकर अंक तालिका में टॉप कर सकती है, लेकिन इससे फाइनल खेलने वाली दो टीमों के बीच कोई भी असर नहीं होगा।
टीम इंडिका खेल हो चुका है खराब
इस बीच टीम इंडिया की स्थिति के बारे में भी जान ही लीजिए। टीम इंडिया ने इस साइकल में अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें से उसे 9 में जीत और 8 में हार मिली है। टीम 50 के पीसीटी के साथ नंबर तीन पर है। एक वक्त भारतीय टीम को फाइनल में खेलने का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने से भारतीय टीम नीचे चली गई और उसके बाद उभर ही नहीं पाई। अब देखना है कि बचे हुए मैचों में टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह इस बड़े कीर्तिमान से चूके, तोड़ सकते थे 41 साल पुराना रिकॉर्ड