IND vs ENG, WTC Points Table Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 28 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही उन्होंने 1-0 की लीड भी हासिल कर ली है। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया अब 5 मैचों में दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 5वें स्थान पर आ गई है। इस मैच से पहले भारतीय टीम दूसरे नंबर पर थी।
लीड हासिल करके भी हारे
इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रही। किसी ने सोचा नहीं था कि पहली पारी में 190 रनों की लीड हासिल करने के बाद भी टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी। मैच की चौथी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया और कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए सिर्फ 231 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 202 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए यह हार उनके WTC फाइनल के सपनों को नुकसान पहुंचा सकता है।
दूसरी पारी में टीम इंडिया रही फ्लॉप
टीम इंडिया इस मैच के शुरुआती दो दिनों तक बढ़त में चल रही थी। लेकिन तीसरे दिन मुकाबले ने करवट ली और इंग्लैंड ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में जीत हासिल की। मैच की आखिरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। इस पारी में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं, श्रीकर भरत और रविचंद्रन अश्विन ने 28-28 रन की पारियां खेलीं।
टीम इंडिया से आगे निकली ये टीमें
WTC प्वॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 55.00 पीसीटी अंकों के साथ पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर अब साउथ अफ्रीका की टीम 50.00 पीटीसी अंकों के साथ पहुंच गई है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। वहीं चौथे नंबर पर बांग्लादेश है। इस अंक तालिका में टीम इंडिया 43.33 पीटीसी अंकों के साथ अब पांचवें नंबर पर है। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम अभी भी 8वें स्थान पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: हैदराबाद में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रन से हराया, ऑली पोप रहे हीरो
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, हैदराबाद टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी!