अभी कुछ ही दिन पहले तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की टीम ऑस्ट्रेलिया को अब नीचे आना पड़ा है। भारतीय टीम से पहला ही टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की हालत इस वक्त पतली है। उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का सबसे तगड़ा और प्रबल दावेदार माना रहा था, लेकिन अब टीम सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और उसका फाइनल खेलना भी खटाई में पड़ता दिख रहा है। इस बीच अगर टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में भी उसे पटकनी दे दी तो उसके लिए वहां से आगे आना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। भारतीय टीम के लिए फाइनल में जाने की राह अभी है तो कठिन, लेकिन उसे आसान करने के लिए पूरी टीम जीजान से लगी हुई है।
टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पहले नंबर पर
इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड से लगातार तीन मैच हारने के बाद भारत का पीसीटी कम हो गया था और टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मुकाबले में हराने के बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले नंबर की कुर्सी पर फिर से कब्जा जमा लिया है। भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर चला गया था, लेकिन अब उसे तीसरे नंबर पर जाना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका ने किया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को अपने घर पर टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में बुरी तरह से मात दी है। इससे उसका पीसीटी बढ़कर अब सीधा 59.26 हो गया है। यानी भारत से उसका पीसीटी थोड़ा सा कम है। लेकिन टीम अब फाइनल में पहुंचने की सबसे तगड़ी दावेदार बन गई है। बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसे उसे तीसरे नंबर पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा है। टीम अब 57.69 के पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर चली गई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा मैच दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम हो जाता है। अगर इस मैच को भारतीय टीम जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसका पीटीसी बढ़ जाएगा और टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा देगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ता है तो उसके लिए फिर आगे की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगी। अब स्थिति ये हो गई है कि हर मैच के बाद टीमें आगे पीछे होंगी और एक एक मुकाबला हर टीम के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है।
यह भी पढ़ें
VIDEO-यशस्वी जायसवाल के सिर पर जोर से लगी गेंद, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने आंखें भी दिखाईं