WTC Points Table 2023-25: एक तरफ जहां सभी की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट पर टिकी हुईं हैं, तो वहीं इसी बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने अब सीधे टॉप-5 में अपनी जगह को बना लिया है। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन ही 323 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में जहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है तो वहीं WTC प्वाइंट्स टेबल में भी वह 5वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं। हालांकि इंग्लैंड पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान छठे नंबर पर पहुंची
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल को इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ आई वेलिंग्टन टेस्ट मैच में जीत के बाद देखा जाए तो इंग्लैंड अब 45.25 पीसीटी के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 44.23 पीसीटी के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के दौरे पर लगातार तीन टेस्ट मैच जीतकर खुद को खिताबी मुकाबले की रेस में शामिल तो किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में हार के साथ वह भी रेस से बाहर हो गए थे। अभी टीम इंडिया WTC की प्वाइंट्स टेबल में अभी टॉप पर है, जिसमें उसके 61.11 पीसीटी हैं, लेकिन इसमें एडिलेड टेस्ट मैच खत्म होने के साथ बदलाव भी देखने को मिलेगा।
साउथ अफ्रीका भी फाइनल में पहुंचने की रेस में शामिल
WTC की प्वाइंट्स टेबल में देखा जाए तो अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी फाइनल में जगह बनाने की रेस में शामिल है, जिसमें उसे अपने बाकी बचे तीन में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। अफ्रीका अभी WTC की टेबल में 59.29 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 57.69 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है, जिसमें आने वाले कुछ दिनों में इस टेबल में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें
जो रूट ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने