Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका की जीत से ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, मुश्किल हुई फाइनल की राह

WTC प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका की जीत से ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, मुश्किल हुई फाइनल की राह

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पारी और 154 से मैच को अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की। वहीं श्रीलंका की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा अपडेट देखने को मिला है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: September 29, 2024 13:44 IST
WTC 2023-25 Points Table After Sri Lanka Win Over New Zealand- India TV Hindi
Image Source : AP श्रीलंका की जीत के बाद बदल गई WTC प्वाइंट्स टेबल

श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल को पूरी तरह से बदल दिया है। गॉल में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को श्रीलंका की टीम ने पारी और 154 रनों से अपने नाम करने के साथ WTC की प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के साथ फाइनल में पहुंचने की रेस में खुद को भी शामिल कर लिया है। वहीं न्यूजीलैंड को मिली इस सीरीज में हार के बाद उनके लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल भरा हो गया है। श्रीलंका की टीम अब डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है जिसमें उसके अंकों का प्रतिशत 55.56 है, वहीं वह दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की टीम से अब सिर्फ थोड़ा ही पीछे रह गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंकों का प्रतिशत 62.5 है।

न्यूजीलैंड हार के बाद चौथे से सीधे 7वें स्थान पर पहुंची

न्यूजीलैंड टीम के लिए श्रीलंका का ये दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ जिसमें उन्हें दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ा। कीवी टीम दूसरे टेस्ट मैच से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में 42.85 अंक प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर थी। वहीं अब इस मैच में मिली हार के बाद वह सीधे 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके अंकों का प्रतिशत अब 37.5 का हो गया है। अभी न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस तीसरे संस्करण में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें दोनों के खिलाफ वह 3-3 मैचों की सीरीज खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खड़ी हुईं मुश्किलें

श्रीलंका की टीम को अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में कंगारू टीम के लिए फाइनल की राह जरूर मुश्किल दिख रही है क्योंकि उन्हें श्रीलंका में जाकर उनके खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को खेलना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही अभी वर्ल्ड टेस्ट प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है लेकिन श्रीलंका अब उनके काफी करीब जरूर पहुंच गई है। वहीं भारत को लेकर बात की जाए तो वह इस समय पहले स्थान पर काबिज है जिसमें उनके अंकों का प्रतिशत 71.67 है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल श्रीलंका टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ प्वाइंट्स पीसीटी
1 भारत 10 7 2 1 86 71.67
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.50
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.56
4 इंग्लैंड 16 8 7 1 81 42.19
5 बांग्लादेश 7 3 4 0 33 39.29
6 साउथ अफ्रीका 6 2 3 1 28 38.89
7 न्यूजीलैंड 8 3 5 0 36 37.5
8 पाकिस्तान 7 2 5 0 16 19.05
9 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या दे सकते हैं डेब्यू का मौका

टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी, IPL में छुड़ा दिए थे सभी दिग्गज गेंदबाजों के पसीने

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement