WTC Final India vs Australia 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 32 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं, 44 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है। 29 मैच ड्रॉ रहे हैं। आइए जानते हैं, उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन इन पांच खिलाड़ियों में से तीन संन्यास ले चुके हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। लेकिन वह साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
2. वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 29 मैचोंमें 2434 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। सचिन के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनका औसत 49.67 है। साल 2012 में लक्ष्मण इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
3. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 2143 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनका औसत 39.68 रहा है।
4. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 2049 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक लगाए हैं। पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने पहले भी टीम इंडिया को अपने दम कई मैच जिताए हैं।
5. विराट कोहली
विराट कोहली हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 24 मुकाबलों में 1979 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक लगाए हैं। कोहली मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की अहम कड़ी हैं।