Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिर से हो सकता है आईसीसी फाइनल, बन रहे हैं ये समीकरण

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिर से हो सकता है आईसीसी फाइनल, बन रहे हैं ये समीकरण

आप विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन हो सकता है कि डब्यूटीसी की खिताबी भिड़ंत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो जाए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 10, 2024 14:59 IST, Updated : Dec 10, 2024 14:59 IST
rohit sharma temva bavuma
Image Source : GETTY भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिर से हो सकता है आईसीसी फाइनल

इस वक्त भले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही हो, लेकिन सभी की नजर इस बात पर है कि अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किन दो टीमों के बीच टक्कर होगी। समीकरण कुछ ऐसे बन रहे हैं कि फाइनल की दो टीमें कौन सी होंगी, इसको लेकर दावे के साथ कोई कुछ नहीं कह पा रहा है। वैसे अभी कुछ ही दिन पहले तक ऑस्ट्रेलिया को सबसे तगड़ा दावेदार माना रहा था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने ऐसी बाजी पलटी कि अब वो नंबर एक पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं, उसका फाइनल में जाना भी करीब करीब पक्का सा लग रहा है। अब आपको एक मजे की बात बताते हैं। क्या ऐसा भी संभव है कि साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर से किसी आईसीसी फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला हो जाए। जी हां, ये संभव है, चलिए आपको इसके समीकरण बताते हैं। 

साउथ अफ्रीका की टीम अंक तालिका में टॉप पर, एक जीत से बन जाएगा काम 

अगर इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर चल रही है। श्रीलंका को बैक टू बैक दो लगातार मैच हराकर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। टीम का पीसीटी इस वक्त 63.330 का चल रहा है। अभी साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से दो और टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर टीम इन दो में से एक भी मैच अपने नाम कर लेती है तो उसका फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा। पाकिस्तानी टीम जिस तरह का खेल इस वक्त दिखा रही ​है, उससे नहीं लगता कि साउथ अफ्रीका को उसके घर पर पाकिस्तानी टीम हरा पाएगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के पास फाइनल में जाने का गोल्डन चांस है, जिसे वो अपने हाथ से जाने नहीं देगी। 

भारतीय टीम अपने तीन मैच जीती तो ​फाइनल हो जाएगा पक्का

अब बात अगर भारतीय टीम की करें तो भले ही अभी ऑस्ट्रेलिया से खेली जा रही सीरीज 1.1 की बराबरी पर चल रही हो, लेकिन अगर भारत ने यहां से भी बचे हुए सभी मैच यानी तीन मुकाबले जीत लिए तो टीम इंडिया भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर भारत ने बचे हुए तीन टेस्ट जीत लिए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही श्रीलंका को उसके घर में जाकर दो मैच  हरा ही क्यों ना दे, लेकिन फाइनल में नहीं जा पाएगी। कुल मिलाकर अभी की स्थिति ये है कि भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें फाइनल खेलने की दावेदार हैं, जो टीम यहां से बचे हुए मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगी, वो बाजी मार ले जाएगी। 

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हुई थी भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर

डब्ल्यूटीसी का फाइनल भले ही अगले साल यानी 2025 में होना हो, लेकिन साल 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी फाइनल हो चुका है। टी20 ​वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था। सांसों को रोक देने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। क्या पता अगले साल फिर से इन दो टीमों के बीच आईसीसी का फाइनल खेला जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी कुछ दिन का इंतजार जरूर करना होगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: बदले समय पर होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला

टीम इंडिया कैसे करेगी WTC के फाइनल में एंट्री, जान लीजिए ये 4 सिनेरियो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement