WTC Final IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इसी साल 7 जून को ओवल लंदन में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। बीसीसीआई ने मंगलवार को इस महामुकाबले के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इस टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है। या यूं भी कह सकते हैं कि वे पूराने लोगों को एक बार फिर से मौका दिया गया हैं जिन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इस मैच के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। इसी बीच आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालें जिन्हें रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। इनमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंब समय के बाद टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में वापसी कर रहे हैं।
टॉप ऑर्डर संभालेंगे ये खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC टेस्ट फाइनल मुकाबले में भारत के टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान अंतिम मुकाबले में जीत टॉप ऑर्डर के साथ गए थे उसी के साथ ये मुकाबला खेलना चाहेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। पुजारा इस वक्त इंग्लिश कंडीशन में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। बात करें पांचवें नंबर पर तो यहां पर रोहित शर्मा अजिंक्या रहाणे को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। रहाणे इस वक्त आईपीएल में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में दोबारा से मौका दिया गया है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला जनवरी 2022 में ही खेला था।
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
WTC की फाइनल के लिए टीम इंडिया अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाना चाहेगी। टीम में केएस भरत बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आएंगे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देंगे। ऐसे में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर को तौर पर 7वें और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इंग्लिश कंडीशन को देखते हुए शार्दुल ठाकुर को टीम में 9वें नंबर पर मौका दिया जा सकता है। शार्दुल तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी खेल दिखा सकते हैं। शार्दुल ठाकुर भी टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने जुन 2022 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था।
ये गेंदबाज बरपाएंगे कहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी बतौर तेज गेंदबाद टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। 140 किलोमीटर की गति से गेंद फेकने वाले ये दोनों गेंदबाज इंग्लैंड की पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बरपाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी