WTC Final Scenario: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ लगातार टीम इंडिया ने चौथी बार इस फेमस ट्रॉफी को अपने कब्जे में भी कर लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली तीन बार भारत विजयी हुआ था। अगर इस बार 2-2 से सीरीज ड्रॉ भी होती है तो ट्रॉफी को भारतीय टीम ही रिटेन करेगी। वहीं मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में भी टीम इंडिया ने अपना एक और मजबूत दावा ठोक दिया है।
दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट की शानदार जीत के बाद भारत ने फाइनल के टिकट की दौड़ में एक कदम और बढ़ा दिया है। वहीं पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं कंगारू टीम का जो हार है उसे देखते हुए यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अब उनके फाइनल में पहुंचने पर भी खतरा हो सकता है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में दो और टेस्ट मैच खेले जाने हैं। अब तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक इंदौर में होगा। वहीं चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के ऊपर फाइनल की जगह गंवाने का खतरा!
अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी दो मैच भी हारती है तो उसकी हालत बेहद खराब हो जाएगी। 4-0 से सीरीज हारने की कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया का विनिंग पर्सेंट मौजूदा 66.67 से तकरीबन 60 प्रतिशत तक गिर सकता है। वहीं भारतीय टीम जो अब 61.66 से 64.06 प्रतिशत तक पहुंच गई है, आखिरी दो मैच जीतकर इसे 68 तक पहुंचा सकती है। वहीं श्रीलंका को भी न्यूजीलैंड से दो मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर दोनों मैच एशियाई टीम जीत जाती है तो उसका विनिंग पर्सेंट 61 यानी ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा हो सकता है अगर कंगारू टीम 4-0 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी। यानी उस कंडीशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की जगह गंवा भी सकती है।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी दोनों मैचों में वापसी करती है और उधर श्रीलंका भी न्यूजीलैंड से दोनों मैच जीत जाती है, तो उस कंडीशन में टीम इंडिया भी बाहर हो सकती है। पर मौजूदा स्थिति के हिसाब से ऐसा बेहद मुश्किल लग रहा है। कंगारू टीम भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही हार गई। भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 40 में से 31 विकेट अपने नाम किए। यह दिखाता है कि कंगारू टीम भारत की इस स्पिन जोड़ी के आगे बेबस है। आने वाले मुकाबले इंदोर और अहमदाबाद में हैं तो वहां की पिच भी स्पिन ट्रैक के लिए जानी जाती हैं।