आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की जंग अब और भी रोचक होती जा रही है। मोटे तौर पर देखें तो अब केवल चार ही टीमें फाइनल की रेस में बची हुई हैं। इसमें भारत का भी नाम शामिल है। हालांकि टीम इंडिया के लिए अब आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल है, लेकिन अभी भी नामुमकिन नहीं है। इस बीच अभी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरू होने में वक्त है, ऐसे में आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कैसे एंट्री कर पाएगी। क्या भारत को किसी दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा या फिर अपने बूते टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीन मैच अभी बाकी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। अब तक इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से दोनों टीमों ने एक एक मैच अपने नाम किया है। अभी तीन मैच बाकी हैं। इन्हीं तीन मैचों से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस काफी हद तक साफ हो जाएगी। बात सबसे पहले पहले सिनेरियो की। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 4-1 से मात देती है तो उसे कोई भी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने से नहीं रोक सकती। यानी इसके लिए टीम इंडिया को यहां से बचे हुए तीनों मैच जीतने ही होंगे।
दो जीत भी बना सकती है टीम इंडिया का काम, लेकिन हारना मना है
इसके बाद बात करते हैं दूसरे सिनेरियो की। अगर टीम इंडिया यहां से बचे हुए तीन में से दो मैच भी अपने नाम कर लेती है तो भी बिना किसी दूसरी टीम की मदद के भारतीय टीम यहां से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जा सकती है। हालांकि शर्त ये है कि बचे हुए तीन में से टीम दो मैच जीते और हारे कोई भी नहीं। यानी एक मैच अगर ड्रॉ हो जाता है और दो मैच जीतने होंगे। इससे भी टीम इंडिया के लिए कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
हार के बाद रहना पड़ेगा दूसरी टीमों पर निर्भर
तीसरा सिनेरियो ये है कि टीम इंडिया यहां से बचे हुए दो मैच जीत जाए और एक मैच हार जाए। इससे सीरीज का रिजल्ट भारत के हक में 3-2 रहेगा। लेकिन ऐसी कंडीशन में ये जरूरी होगा कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से कम से कम एक मैच ड्रॉ कराए। इससे भारत का पीसीटी 58.8 का रहेगा और ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 57 का ही रह जाएगा। यानी टीम इंडिया फाइनल में एंट्री कर सकती है। चौथे और आखिरी सिनेरियो की बात की जाए तो अगर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है। यहां से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें एक एक मैच जीतें और एक मैच ड्रॉ हो जाए, ऐसे में जरूरी होगा कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की अपनी सीरीज में 1-0 या फिर 2-0 से मात दे। अगर ऐसा हुआ तो भारत का पीसीटी 55.3 का हो जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 53.5 का ही रह जाएगा। मतलब ये हुआ कि अगर सीरीज बराबरी पर खत्म होती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में जाकर एक भी मैच अपने नाम ना कर पाए।
टीम इंडिया जीत के साथ जाना चाहेगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
यहां हमने आपको जो चार सिनेरियो बताए हैं, उसमें से पहले दो भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हैं। क्योंकि उसमें भारतीय टीम अपने मैच जीतकर फानइल में जाएगी, उसे किसी दूसरी टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। लेकिन अगर बाकी दो सिनेरियो को देखें तो उसमें भारतीय टीम फाइनल में पहुंच तो सकती है, इसके लिए श्रीलंका को अप्रत्याशित प्रदर्शन करना होगा। जो नामुमकिन तो नहीं, लेकिन मुश्किल काम जरूर है।
यह भी पढ़ें
साल 2025 तक कोच बना रहेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, अचानक ले लिया गया बड़ा फैसला
गाबा के मैदान पर अभी तक सिर्फ 4 भारतीय ही जड़ पाए टेस्ट शतक, 10 साल से नहीं हुआ ऐसा कमाल