इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के शुरु होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक टारगेट सेट किया था। उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेलना उनका लक्ष्य है। महज पांच दिनों के बाद बाबर का ख्वाब ‘मुंगेरी लाल का हसीन सपना’ बन गया। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया। इस हार से बाबर आजम एंड कंपनी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग गया। रावलपिंडी की बेजान बैटिंग फ्रेंडली पिच पर मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने खेल के पांचवें दिन अंतिम सेशन में जिस तरह से घुटने टेके उसने डब्ल्यूटीसी फाइनल को एक दूर का कौड़ी बना दिया।
हार से पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना को झटका
पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के शुरू होने से पहले तक इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर था और उसका जीत के बाद भी उस मुकाम को हासिल करना बेहद मुश्किल है। असल में यह हार पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारत से एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर आ गई है।
पाकिस्तान की हार से फारत को फायदा
पाकिस्तान की इस हार से भारत को फायदा हो सकता है। रावलपिंडी में मिली हार के बाद भारत के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है। फिलहाल भारत 52.08 परसेंटेज प्वॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान 46.67 परसेंटेज के साथ पांचवें पर।
पाकिस्तान का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना मुश्किल
मौजूदा स्थिति में अगर पाकिस्तान सीरीज के आगामी दोनों मैच में इंग्लैंड को हरा दे और दूसरी साउथ अफ्रीका आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से हार जाए, तभी पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का सपना तय हो सकता है। अगर इंग्लैंड इस सीरीज को अगर 2-0 या 2-1 से जीत ले तो पाकिस्तान के लिए फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल होगा।
भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का गणित
अगर भारतीय टीम बांग्लादेश का दो टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दे और ऑस्ट्रेलिया आगामी सीरीज में साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दे तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में दूसरे पोजीशन पर आ सकती है। यह स्थिति भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में पहुंचा देगी।