भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून (बुधवार) से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लंदन के ओवल क्रिकट ग्राउंड पर यह महामुकाबला होना है। भारतीय फैंस की उम्मीदें हैं 10 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने की। टीम ने साल 2013 में आखिरी आईसीसी खिताब चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। भारत के इस मंसूबे पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, 12 जून सोमवार के दिन को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। पर यह रिजर्व डे का इतिहास टीम इंडिया के लिए खास नहीं रहा है।
दरअसल मौसम के पूर्वनुमान के मुताबिक ओवल में होने वाले इस फाइनल मुकाबले पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल पहले, दूसरे और तीसरे दिन तो मौसम ठीक रहेगा लेकिन चौथे दिन जो कि निर्णायक साबित हो सकता है उस दिन बारिश का बड़ा खतरा है। यानि शनिवार 10 जून को लंदन में इंद्र देव खलल डाल सकते हैं। अगर मौसम के अनुमान की बात करें तो यह काफी डरावना है। इसके मुताबिक शनिवार और रविवार को भीषण बारिश की संभावना है। यानी मैच रिजर्व डे पर जा सकता है।
क्या कहता है मौसम का पूर्वनुमान?
एक्यूवेदर के मुताबिक शनिवार को दिन में लंदन में 72 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं 70 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 30 प्रतिशत करीब तूफान की भी संभावना है। इतना ही नहीं शनिवार रात को बारिश की संभावना बढ़कर 94 प्रतिशत दिखाई जा रही है। इस लिहाज से रविवार को भी इसका असर दिख सकता है। अगर रविवार 11 जून के फोरकास्ट की बात करें तो 88 प्रतिशत दिन में बारिश की संभावना है। वहीं 35 प्रतिशत आंधी-तूफान की संभावना है। फिर रविवार रात से बारिश की संभावना घटकर 42 प्रतिशत हो रही है। सोमवार 12 जून जो रिजर्व डे है उस दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। यानी आखिरी के तीन दिन बड़ा खतरा हो सकता है। यदि बारिश के कारण आखिरी के तीनों दिन (रिजर्व डे) सहित बर्बाद होते हैं और नतीजा ड्रॉ पर जाता है तो उस स्थिति में दोनों टीमें संयुक्त विजेता रहेंगी।
कहीं धुल ना जाए ट्रॉफी का सपना?
अगर बारिश के कारण शनिवार, रविवार का दिन प्रभावित होता है तो उस दिन की भरपाई के लिए मुकाबला रिजर्व डे तक जाएगा। रिजर्व डे का इतिहास टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला रिजर्व डे पर गया और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल भी रिजर्व डे पर गया था और वहां भी टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। यानी अगर रिजर्व डे पर मुकाबला गया तो भारतीय फैंस की चिंताएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में यह डर है कि कहीं आईसीसी ट्रॉफी का सपना 10 साल बाद भी धुल ना जाए।