आईपीएल 2023 का आधा सीजन गुजर चुका है। जैसे-जैसे आईपीएल 2023 खत्म होने की कगार पर आ रहा है वैसे-वैसे टीम इंडिया और बीसीसीआई की टेंशन बढ़ती चली जा रही है। आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा। लेकिन आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें टेंशन वाली कौन सी बात है। तो चलिए आपको बात दे कि बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट की टेंशन क्यों बढ़ती जा रही है। दरअसल इस फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंजरी से जुझ रहे हैं। खास करके हाल ही में हुई केएल राहुल की इंजरी ने टीम मैनेजमेंट को और भी टेंशन में डाल दिया है।
इंजरी के कारण हो सकते हैं बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के पैर में काफी ज्यादा चोट आ गई। इसके बाद वह मैदान से बाहर चल गए। दूसरी पारी में वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तो आए लेकिन उस दौरान वह काफी दिक्कत में नजर आ रहे थे। बीते दिनों खबर आई कि केएल राहुल अपनी इस इंजरी के कारण आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी वह बाहर हो सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनके विकल्प के रूप में किसी एक खिलाड़ी को तैयार करना होगा। अब एक रिपोर्ट की माने तो टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के बारे में एक बल्लेबाज के नाम पर विचार किया है।
केएल की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी इंजरी के कारण अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल और मयंक अग्रवार काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों के कई सालों तक आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेला है। केएल और मयंक एक साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आते थे। दोनों खिलाड़ी एक ही टीम कर्नाटका के लिए रणजी में भी खेलते हैं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल ही उनके विकल्प के रूप में नजर आ रहे हैं।
रणजी में किया कमाल
मयंक अग्रवाल ने रणजी के 2022-23 के सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैचों में 82.50 की औसत से 990 रन बनाए थे। इस दौरान अग्रवाल ने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उनकी कप्तानी में कर्नाटका की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला खेला। हालांकि उन्हें उस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मयंक इस वक्त रेड बॉल क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनके नाम पर विचार कर सकती है।