Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS Day 1: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, हेड और स्मिथ की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

IND vs AUS Day 1: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, हेड और स्मिथ की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

IND vs AUS Day 1: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ट्रेविस हेड शतक और स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 07, 2023 13:56 IST, Updated : Jun 07, 2023 22:47 IST
Travis Head
Image Source : PTI Travis Head

IND vs AUS Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा फाइनल है, वहीं कंगारू टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही दिन 85 ओवर में तीन विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं। आज की दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ तीन ही विकेट ले सके।

स्मिथ और हेड टीम इंडिया पर भारी

रोहित शर्मा के सामने भारतीय फैंस की 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार की उम्मीदें हैं। वहीं पैट कमिंस भी टीम को अपनी कप्तानी में पहला बड़ा टाइटल जिताना चाहेंगे। आज के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया इस मैच के दूसरे दिन वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की है। दोनों ही बल्लेबाज भारतीय गेंदाबजों पर हावी नजर आए। ट्रेविस हेड ने इस मैच में शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया। वह 156 गेंदों पर 146 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं स्मिथ अपने शतक से सिर्फ पांच रन दूर है। वह 95 रन बनाकर खेल रहे हैं।

हेड ने बनाया रिकॉर्ड 

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 105 गेंदों पर अपना शतक लगाया। इस दौरान हेड ने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया। लेकिन हेड जो काम किया उसे आज तक किसी ने भी नहीं किया। हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले आज तक किसी भी खिलाड़ी ने WTC के फाइनल में शतक नहीं लगाया है। हेड इस मंच पर शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

WTC Final IND vs AUS: क्लिक करें और यहां देखें इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement