भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार ये फाइनल खेलने जा रही है। इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज भी खेलनी है। कुल मिलाकर कहे तो आने वाला सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में काफी ज्यादा अहम होने वाला है।
टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है ये बल्लेबाज
इस बार हर किसी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर होंगी। वॉर्नर पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए खास नहीं कर सके हैं। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल और एशेज में अच्छा करना है तो वॉर्नर का चलना बहुत ज्यादा जरूरी है। वॉर्नर भी इन मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह जमकर मेहनत कर रहे हैं। उनके साथ खिलाड़ी ने भी इस बात का खुलासा किया है। उस्मान ख्वाजा ने वॉर्नर के बारे में कई बड़ी बाते कही हैं।
IPL में दिखाया था कमाल
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए तैयार दिख रहे हैं। वॉर्नर इस साल के शुरू में भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 14 मैचों में 516 रन बनाए।
ख्वाजा ने आईसीसी से कहा कि मैंने उन्हें पिछले दो दिनों से अभ्यास करते हुए देखा और मैं उस पर नजर नहीं लगाना चाहता लेकिन वह बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। वॉर्नर को डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज के पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने विकल्प के तौर पर मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ को भी टीम में रखा है लेकिन ख्वाजा का मानना है कि अगर वॉर्नर को प्लेइंग में शामिल किया जाता है तो वह अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। ख्वाजा ने कहा कि ‘‘मैंने हाल के दिनों में उनका नेट्स पर इतना बेहतरीन प्रदर्शन देखा। यह हमेशा रन बनाने से ही नहीं जुड़ा होता है लेकिन डेविड वॉर्नर के लिए रन बनाने का कोई मौका हो सकता है तो वह यह दौरा हो सकता है। वह इन परिस्थितियों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।