Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final : टीम इंडिया के ऐलान से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन! BCCI ने रखा बड़ा सस्‍पेंस

WTC Final : टीम इंडिया के ऐलान से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन! BCCI ने रखा बड़ा सस्‍पेंस

WTC Final Team India : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्‍यों वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 25, 2023 12:49 IST, Updated : Apr 25, 2023 12:49 IST
KL Rahul and Shubman Gill
Image Source : GETTY KL Rahul and Shubman Gill

WTC Final Team India announced Vice Captain : आईपीएल 2023 में मंगलवार को रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। फैंस इस मैच की तैयारी कर रहे थे और इंतजार कर रहे थे कि शाम सात बजे इन दोनों टीमें की टक्‍कर शुरू हो, लेकिन इसी बीच दोपहर में बीसीसीआई ने एक बड़ा धमाका किया। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। किसी को भी ये उम्‍मीद नहीं थी कि बीसीसीआई अचानक से टीम का ऐलान कर देगा। टीम की घोषण सोशल मीडिया पर की गई और इसके आते ही फैंस चौंक गए। बीसीसीआई ने एक शानदार टीम का सेलेक्‍शन फाइनल के लिए किया है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आईपीएल से पहले जो टेस्‍ट सीरीज खेली गई थी, उसमें इस बार काफी बदलाव हैं, हालांकि कप्‍तानी रोहित शर्मा के ही पास रहेगी। लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही रोहित शर्मा की एक टेंशन बीसीसीआई ने बढ़ा दी है, इसका निपटारा रोहित शर्मा को जल्‍द से जल्‍द करना होगा। 

Rohit Sharma WTC Final

Image Source : GETTY
Rohit Sharma

रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, केएल राहुल और शुभमन गिल टीम में 

दरअसल बीसीसीआई ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए जिस टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, उसमें तीन ओपनर्स हैं। कप्‍तान रोहित शर्मा खुद तो ओपनिंग करते ही हैं, साथ ही शुभमन गिल और केएल राहुल को भी टीम में रखा गया है। ये तीनों बल्‍लेबाज ऐसे हैं, जो सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर खेलते हैं। ये बात और है कि उन्‍हें मिडल आर्डर में जरूरत पड़ने पर खेलाया जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई की टीम में मिडल आर्डर पूरी तरह से पैक दिख रही है। नंबर तीन पर चेतेश्‍वर पुजारा की जगह पक्‍की है, नंबर चार पर विराट कोहली खेलने के लिए आएंगे। नंबर पांच के लिए अजिंक्‍य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। इसके बाद नंबर छह पर विकेटकीपर केएस भरत आएंगे। इसके बाद बारी आएगी, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर की। यानी मिडल आर्डर में तो सांस लेने की भी जगह नहीं है। इसका मतलब ये हुआ कि तीन में से दो ही ओपनर खेल पाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा को फैसला लेना होगा कि उनके साथ ओपनिंग के लिए किसे उतारा जाए। केएल राहुल या फिर शुभमन गिल। इन दोनों को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी मौका मिला था। पहले दो मैच केएल राहुल ने खेले, लेकिन जब उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तो फिर शुभमन गिल को मौका दिया गया। ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा अपनी प्‍लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं।

Shubman Gill Test

Image Source : PTI
Shubman Gill

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में कौन होगा टीम इंडिया का उपकप्‍तान 
इतना ही नहीं, बीसीसीआई ने एक और पेंच फंसा दिया है। जो टीम जारी की गई है, उसमें कप्‍तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम है, वहीं विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी केएस भरत को सौंपी गई है। लेकिन टीम का उपकप्‍तान कौन होगा, इसको लेकर खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले जब पहले दो टेस्‍ट के लिए टीम का ऐलान हुआ था, तब उपकप्‍तान केएल राहुल थे, लेकिन बाद के दो टेस्‍ट के लिए उन्‍हें टीम में तो रखा गया, लेकिन कप्‍तानी से हटा दिया गया। इसके बाद किसी को भी उपकप्‍तान नहीं बनाया गया। हालांकि बीच बीच में चेतेश्‍वर पुजारा ये जिम्‍मेदारी निभाते हुए नजर आए। लेकिन घोषित तौर पर कोई भी उपकप्‍तान नहीं था। ऐसे में माना जा चाहिए कि इस बार भी कोई उपकप्‍तान नहीं होगा। अगर जरूरत पड़ी तो कुछ वक्‍त के लिए कोई भी सीनियर खिलाड़ी इस जिम्‍मेदारी को निभाएगा। 
 
भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम :  रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर ), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement