Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final: वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया की राह हुई आसान, जानें भारत के लिए क्या हैं समीकरण

WTC Final: वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया की राह हुई आसान, जानें भारत के लिए क्या हैं समीकरण

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीज खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 419 रनों से हरा दिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: December 11, 2022 12:22 IST
Cricket Australia, Indian Cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC फाइनल की राहें आसान

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया। इस डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेहमान टीम को 419 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आज तक एक भी डे नाइट टेस्ट मैच नहीं हारने के अपने रिकॉर्ड को कायम रखा है। इस जीत के साथ WTC फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस रेस में भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीमें हैं। दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद WTC के पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई है। 

कैसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 511 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 214 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें वेस्टइंडीज के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखने की ओर थी। टीम ने ऐसा किया भी अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 199 के स्कोर पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 497 का टारगेट दे दिया। लक्ष्य का पिछा करते हुए मैच के चौथे दिन कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को 77 के स्कोर पर ऑलआउट कर मैच जीत लिया। ट्रैविस हेड को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

भारत के लिए मुश्किल हुई WTC फाइनल की राहें

ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में मिली जीत ने टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर दी हैं। WTC के फाइनल में जाने के लिए भारत को आगे होने वाले सभी टेस्ट मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इन सभी मैचों में जीत ही टीम इंडिया को डायरेक्ट WTC फाइनल में पहुंचा सकती है। भारत के लिए WTC फाइनल की राहें आसान नहीं होंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ड्रॉ भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। भारत ने पिछले साल के WTC के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया अपने इस कसक को पूरा करने के लिए फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

WTC 2021-23 पॉइंट्स टेबल

WTC Points Table

Image Source : ICC
WTC Points Table

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement