Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final : रोहित शर्मा, विराट कोहली और उमेश यादव के लिए गुड न्‍यूज, अब आएगा मजा

WTC Final : रोहित शर्मा, विराट कोहली और उमेश यादव के लिए गुड न्‍यूज, अब आएगा मजा

WTC Final : टीम इंडिया आईपीएल के बाद सीधे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए उतरेगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 24, 2023 13:04 IST, Updated : May 24, 2023 13:04 IST
Virat Kohli Rohit Sharma
Image Source : GETTY Virat Kohli Rohit Sharma

WTC Final : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप यानी टेस्‍ट क्रिकेट का विश्‍व कप। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2023 शुरू होने में अब केवल 12 दिन का वक्‍त बचा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें सात जून से इंग्‍लैंड के द ओवल मैदान पर आमने सामने होने जा रही हैं। तैयारियां अब आखिरी चरण में हैं और टीम इंडिया के प्‍लेयर्स का एक बैच अब वहां पहुंच गया है। आईपीएल खत्‍म होने के बाद बाकी खिलाड़ी भी पहुंच जाएंगे। सभी की नजरें अ‍ब कुछ ही दिन बाद वहीं पर होने वाली हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर टेस्‍ट मैच होने जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उमेश यादव के लिए इंग्‍लैंड के लिए एक अच्‍छी खबर आ रही है। 

टीम इंडिया ने साल 2021 में इस मैदान पर इंग्‍लैंड को टेस्‍ट मैच में दी थी मात 

बात साल 2021, यानी अब से दो साल पहले की है। टीम इंडिया टेस्‍ट सीरीज के लिए इंग्‍लैंड के दौरे पर थी। सीरीज का चौथा मुकाबला इसी ओवल के मैदान पर था। टीम इंडिया की कमान इस सीरीज में विराट कोहली के हाथ में थी। दो से छह सितंबर तक मैच खेला जाना था। टीम इंडिया पहले बल्‍लेबाजी की और उस वक्‍त के कप्‍तान विराट कोहली ने पचास रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर के बल्‍ले से भी 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी आई थी। उन्‍होंने ये रन 36 गेंद पर ठोक दिए और इसमें तीन छक्‍कों के साथ साथ सात चौके भी लगाए। टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी बहुत अच्‍छी नहीं हुई, इसलिए केवल 191 रन ही बना सकी। इसके बाद जब इंग्‍लैंड की टीम बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो उमेश यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए। इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाकर टीम इंडिया से लीड ले ली। 

द ओवल में रोहित शर्मा ने लगाया था शानदार शतक, बने प्‍लेयर ऑफ द मैच  
इसके बाद दूसरी पारी जब शुरू हुई तो रोहित शर्मा ने कमाल किया। उन्‍होंने 127 रन की शानदार पारी खेली। वहीं चेतेश्‍वर पुजारा ने भी 61 रन की उपयोगी पारी खेली। विराट कोहली इस बार अर्धशतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन 44 रन बनाने में कामयाब रहे। उधर शार्दुल ठाकुर ने फिर से 60 रन बनाए और रिषभ पंत के बल्‍ले से 50 रन बने। इस बार टीम इंडिया ने 466 रन बना दिए और आखिरी पारी में इंग्‍लैंड के सामने बड़ा लक्ष्‍य रख दिया। लेकिन अंग्रेज लाख कोशिश के बाद भी 210 रन ही बना सके। इस बार फिर उमेश यादव ने तीन विकेट लेकर इंग्‍लैंड को संकट में ढकेलने का काम किया। टीम इंडिया ने पहली पारी की नाकामी के बाद भी इस मैच को 157 रन से अपने नाम कर लिया। शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच बने। अब एक बार फिर से साल 2023 के जून में टीम इंडिया इसी मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। ये बात और है कि इस बार सामने इंग्‍लैंड नहीं बल्कि ऑस्‍ट्रेलिया होगी, लेकिन फिर भी जीत तो जीत होती है। इस बार भी टीम इंडिया करीब करीब वैसी ही है, जैसी साल 2021 में थी। देखना होगा कि क्‍या भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से उसी तरह का प्रदर्शन दोहरा पाते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement