Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final 2023 IND vs AUS: कहां देख सकेंगे मैच, कितने बजे शुरू होगा महामुकाबला; जानिए सबकुछ

WTC Final 2023 IND vs AUS: कहां देख सकेंगे मैच, कितने बजे शुरू होगा महामुकाबला; जानिए सबकुछ

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के मैदान पर खेला जाएगा।

Written By: Govind Singh
Published : Jun 06, 2023 20:22 IST, Updated : Jun 06, 2023 20:22 IST
IND vs AUS
Image Source : TWITTER IND vs AUS

India vs Australia WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का महामुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। इससे पहले दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद हैं। आइए जानते हैं, आप ये महामुकाबला कहां देख सकते हैं? 

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 कब शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 जून से शुरू होगा।

भारत में WTC फाइनल स्टार्ट टाइम क्या है?

WTC फाइनल 2023 (IND vs AUS) भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 

IND vs AUS के बीच WTC फाइनल का टॉस कब होगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का टॉस दोपहर 2:30 IST पर होगा।

भारत में टीवी पर WTC 2023 फाइनल कहां देखें?

स्टार स्पोर्ट्स भारत में IND बनाम AUS WT फाइनल का प्रसारण करेगा।

भारत में WTC फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

डिज्नी हॉटस्टार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सीधा प्रसारण करेगा।

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 44 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है। वहीं, 32 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें: 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिन्स (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, मार्कस हैरिस। 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail