World Test Championship 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक कुल दो फाइनल मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें एक बार ऑस्ट्रेलिया ने और एक बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। अब WTC का तीसरा फाइनल इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो टेस्ट क्रिकेट में मैच का रुख बदल सकते हैं। भले ही WTC 2025 के दोनों फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं, लेकिन अभी भी पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सहित चार टीमों के WTC 2023-25 में मुकाबले बचे हुए हैं।
पाकिस्तानी टीम को खेलनी है दो टेस्ट मैचों की सीरीज
पाकिस्तानी टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए अफ्रीका गई हुई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच केपटाउन के मैदान पर हो रहा है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें अभी तक एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट- 16 से 20 जनवरी; कराची
दूसरा टेस्ट- 24 से 28 जनवरी; मुल्तान
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत के खिलाफ 3-1 से जीता है। अब इसी के साथ उसने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अभी दो टेस्ट मैच बचे हुए हैं, जो उसे श्रीलंका के खिलाफ उसी की धरती पर खेलने हैं। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 6 फरवरी से होगा।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट- 29 जनवरी से 2 फरवरी; गॉल
दूसरा टेस्ट- 6 से 10 फरवरी; गॉल
भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा
भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। जबकि उसने पिछली दोनों बार फाइनल में जगह बनाई थी और उसे हार मिली थी। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवानी थी। टीम इंडिया अपने घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी थी। ये हार उसे फाइनल से बाहर करवाने में सबसे अहम साबित हुई। इसके बाद भी टीम इंडिया के पास मौका था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर क्वालीफाई कर ले, लेकिन वह सीरीज 3-1 से हार गई और उसका फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
यह भी पढ़ें:
राशिद खान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा
पाकिस्तान में 18 साल बाद इस देश की टेस्ट टीम ने रखा कदम, आखिरी बार 2006 में खेला था मैच