Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टार भारतीय खिलाड़ी खेल रहा करियर का आखिरी मैच, साथी प्लेयर्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

स्टार भारतीय खिलाड़ी खेल रहा करियर का आखिरी मैच, साथी प्लेयर्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा बंगाल की टीम के लिए पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं, जो उनके करियर का आखिरी मैच है और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 31, 2025 16:20 IST, Updated : Jan 31, 2025 16:20 IST
ऋद्धिमान साहा
Image Source : GETTY ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha: भारत के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए खेल रहे हैं। बंगाल की टीम इस समय पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। साहा के फर्स्ट क्लास करियर का ये आखिरी मैच है और मैच के बीच में ही उन्हें बंगाल की टीम के प्लेयर्स की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया है। इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

ऋद्धिमान ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

ऋद्धिमान साहा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब मैं आखिरी बार मैदान पर कदम रख रहा हूं, तो यह एक इमोशनल और गौरवपूर्ण क्षण है। ईडन गार्डन्स में CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली द्वारा सम्मान दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सालों से मिले सभी प्यार, समर्थन और यादों के लिए आभारी हूं। बंगाल क्रिकेट मेरा घर रहा है और यह सफर अच्छा रहा है। इसका हिस्सा बनने के लिए मेरे साथियों, कोच और फैंस को धन्यवाद।

भावुक हुए साहा

ऋद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी में जब बंगाल के लिए पंजाब के खिलाफ पहली पारी में बैटिंग करने उतरे, तो सभी प्लेयर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने केक काटा और प्लेयर्स ने साइन कई हुई जर्सी भेंट की। इसके बाद वह काफी भावुक भी नजर आए। लेकिन पहली पारी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 गेंदों में जीरो रन बनाकर आउट हो गए। अभी दूसरी पारी में वह बंगाल की टीम के लिए बैटिंग करने आ सकते हैं। 

पहले ही किया था संन्यास का ऐलान

ऋद्धिमान साहा ने 3 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा।   मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा हूं। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं। 

ऐसा रहा है ऋद्धिमान साहा का करियर

ऋद्धिमान साहा ने अभी तक 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 7169 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14 शतक निकले। इसके अलावा 116 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 3072 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। वह साल 2021 के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। वहीं 9 वनडे मैचों में उनके नाम पर 41 रन दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

शार्दुल ठाकुर ने तो गजब ही कर दिया, रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिखाया जलवा

U19 Women's T20 World Cup: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement