KKR vs GT: IPL में इस समय गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इसी बीच गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है। टीम का एक घातक खिलाड़ी चोटिल हो गया है और ये खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ मैच से बाहर हो गया है।
चोटिल हो गया ये खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोटिल हैं। उनके पसलियों में बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह केएस भरत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है। साहा ने केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 17 रन बनाए थे। वह सुनील नरेन पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में आउट हो गए। एन जगदीशन ने भागते हुए उनका बेहतरीन कैच पकड़ा।
आईपीएल 2023 में हुए फ्लॉप
ऋद्धिमान साहा साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 146 मैचों में 2466 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 मैचों में 317 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। लेकिन आईपीएल 2023 में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन बनाए थे। वहीं, केकेआर के खिलाफ 1 7 रन बनाए हैं।
गुजरात टाइटंस ने दिया 205 रनों का टारगेट
गुजरात टाइटंस ने केकेआर को जीतने के लिए 205 रनों का टारगेट दिया। गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। शुभमन गिल (39) और रिद्दिमान साहा (17) ने फिर टीम को तेज शुरुआत दी। टीम का स्कोर 11.4 ओवर में 100 रन पर 2 विकेट था। इसके बाद रनों की रफ्तार थम गई। फिर साई सुदर्शन ने 53 रनों की पारी खेली। 18 ओवर में टीम का स्कोर सिर्फ 159 ही था, लेकिन फिर विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने 24 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। सुनील नरेन ने 3 विकेट लेकर किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए। वहीं सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट झटका।