Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025 के आधिकारिक शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 4 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले, 15 मार्च को होगा फाइनल

WPL 2025 के आधिकारिक शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 4 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले, 15 मार्च को होगा फाइनल

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन साल 2025 में खेला जाना है, जिसके आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई की तरफ से कर दिया गया। आगामी सीजन की शुरुआत जहां 14 फरवरी से होगी तो वहीं फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 16, 2025 20:32 IST, Updated : Jan 16, 2025 22:47 IST
Mumbai Indians Women
Image Source : PTI विमेंस प्रीमियर लीग 2025: आधिकारिक शेड्यूल का बीसीसीआई ने किया ऐलान।

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। आगामी सीजन का ऑफिशियल शेड्यूल सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में होगा। इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम का सामना गुजरात जाएंट्स की टीम से होगा।

WPL 2025 के मुकाबले देश के इन चार शहरों में खेले जाएंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम जहां विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला ही मैच मैदान पर खेलने उतरेगी। वहीं आगामी सीजन के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें 14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले होंगे। इसके बाद 20 फरवरी को जहां कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा तो वहीं 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे। 2 मार्च को कोई मैच नहीं खेला जाएगा और तीन मार्च से WPL का कारवां लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेगा जहां 8 मार्च तक कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे।

एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा

मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया यानी सीसीआई में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 2 अहम मुकाबले एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा, जिसमें एलिमिनेटर मैच जहां 13 मार्च को होगा तो वहीं 15 मार्च को खिताबी मैच खेला जाएगा। लखनऊ में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे जिसमें यूपी वारियर्ज की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने उतरेगी जिसमें उसे तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी, इस टीम की जिम्मेदारी मिलने की संभावना

BBL मैच के दौरान स्टेडियम में लगी आग, अंपायर्स ने मुकाबले को तुरंत रोका; देखें VIDEO

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement