Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL Auction: 10 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें मिले 1 करोड़ से ज्यादा, इन विदेशी प्लेयर्स की भी रही धूम

WPL Auction: 10 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें मिले 1 करोड़ से ज्यादा, इन विदेशी प्लेयर्स की भी रही धूम

WPL Auction: ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये में खरीदा गया। वहीं विदेशी खिलाड़ी भी किसी से पीछे नहीं रहीं।

Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 14, 2023 7:33 IST
WPL Auction 2023- India TV Hindi
Image Source : PTI WPL Auction

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन मुंबई में 13 फरवरी को खत्म हुआ। खिलाड़ियों के इस बाजार में कई महिला क्रिकेटर्स को बड़ी कीमत में खरीदा गया। वहीं कुछ खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ज्यादातर सभी को ऑक्शन में अच्छी राशि मिल गई।

इन भारतीय क्रिकेटर्स की चमकी किस्मत

भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल के लिए सोमवार को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता और मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रुपये देकर हासिल किया। बल्कि हरमनप्रीत नीलामी में खरीदी गयी शीर्ष छह भारतीय खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है। 

युवा खिलाड़ियों पर जमकर उड़ा पैसा

देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर युवा शेफाली वर्मा और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: 2 और 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (मुंबई इंडियंस) और ऋचा घोष (आरसीबी) को भी 1.90 करोड़ रुपये मिले। जेमिमा और ऋचा को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से काफी फायदा मिला। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शेफाली के साथ पारी का आगाज करने वाली यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि रेणुका सिंह को आरसीबी ने इतनी ही राशि पर अपने साथ जोड़ा।

1 करोड़ से ऊपर रहीं ये खिलाड़ी

देविका वैद्य को यूपी वारियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अच्छा सौदा महिला क्रिकेट की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदना रहा। 

 

एशले गार्डनर पर 3 करोड़ से ज्यादा उड़े

नीलामी के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रूपये (386,000 डॉलर) में खरीदा। गार्डनर और नैट स्किवर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ी रहीं। ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रुपये में बिकीं जिनकी बोली आरसीबी ने जीती। आरसीबी ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को 50 लाख रुपये के सस्ते ‘बेस प्राइस’ में अपनी टीम में शामिल किया। यूपी वारियर्स ने इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को खरीदने में 1.80 करोड़ रूपये खर्च किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement